IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच ने व्यूवरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़े, इतने करोड़ लोगों ने लाइव देखा महामुकाबला
Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मुकाबले को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिकॉर्ड 2.8 करोड़ लोगों ने लाइव देखा. इससे पहले वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मुकाबले को 2.52 करोड़ लोगों ने लाइव देखा था.
IND vs PAK Viewing Record: एशिया कप सुपर-4 राउंड के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से हराया. वहीं, इस महामुकाबले को रिकॉर्ड तादाद में लोगों ने लाइव देखा. दरअसल, एशिया कप मैचों के ब्रॉडकास्ट राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. इसके अलावा फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. भारत-पाकिस्तान मुकाबले को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिकॉर्ड 2.8 करोड़ लोगों ने लाइव देखा. यह अब तक का रिकॉर्ड है. अब तक किसी क्रिकेट मैच में इतनी तादाद में लोगों ने लाइव नहीं देखा था.
बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने किया ट्वीट...
वहीं, बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने ट्वीट किया है. उन्होंने इस ट्वीट में लिखा है कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले को 2.8 करोड़ लोगों ने लाइव देखा. इसके अलावा जय शाह ने अपने ट्वीट में डिज्नी प्लस हॉटस्टार को मेंशन किया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच के नाम था. दरअसल, वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. इस मुकाबले को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 2.52 करोड़ लोगों ने लाइव देखा था, लेकिन अब यह रिकॉर्ड पीछे छूट गया है.
Today’s #INDvsPAK has clocked 2.8 Crore concurrent users on @DisneyPlusHS - the highest for any India match in the history of digital. The previous best was #INDvsNZ 2019 @cricketworldcup semifinal with 2.52 Crore concurrent users 🇮🇳 #AsiaCup@StarSportsIndia
— Jay Shah (@JayShah) September 11, 2023
भारत ने पाकिस्तान को हराया...
भारत-पाकिस्तान मुकाबले की बात करें तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 357 रनों का लक्ष्य था. लेकिन बाबर आजम की टीम महज 128 रन बना सकी. इससे पहले भारत के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने शतक बनाया. वहीं, भारत के लिए सबसे कामयाब गेंदबाज कुलदीप यादव रहे. कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 25 रन देकर पाकिस्तान के 5 खिलाड़ियों को पवैलियन का रास्ता दिखाया.
ये भी पढ़ें-
IND vs SL Toss: भारत ने जीता टॉस, प्लेइंग 11 में किया बड़ा बदलाव, मैच विनर खिलाड़ी की हुई एंट्री