World Cup 2023: भारत-पाक मैच का क्रेज! अहमदाबाद में आसमान छू रहे होटलों के दाम, जानकर रह जाएंगे हैरान
IND vs PAK: अहमदाबाद के जिन होटलों की कीमत तकरीबन 4 हजार रूपए नाइट की होती थी, वह अब तकरीबन 60 हजार रूपए में मिल रही हैं. यानि, इस तरह होटलों की कीमत तकरीबन 15 गुणा की बढ़ गए हैं.
Ahmedabad Hotel Charges, Cricket World Cup: वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 14 अक्टूबर को होगा. भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि, यह मुकाबला पहले तय शेड्यूल के मुताबिक, 15 अक्टूबर को खेला जाना था, लेकिन बाद में शेड्यूल में बदलाव किया गया. जिसके बाद भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तारीख 14 अक्टूबर मुकर्रर की गई. बहरहाल, क्या आप भी भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए अहमदाबाद जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. दरअसल, भारत-पाकिस्तान मैच के की वजह से अहमदाबाद में होटलों की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है.
एक रात के लिए अहमदाबाद के होटलों की कीमत तकरीबन 60 हजार रूपए...
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदाबाद के जिन होटलों की कीमत तकरीबन 4 हजार रूपए नाइट की होती थी, वह अब तकरीबन 60 हजार रूपए में मिल रही हैं. यानि, इस तरह अहमदाबाद के होटलों की कीमत तकरीबन 15 गुणा की बढ़ गए हैं. भारत-पाकिस्तान मैच के की वजह से अहमदाबाद के डबल शेयरिंग होटलों की 60 हजार रूपए तक हो गई है. वहीं, भारत-पाकिस्तान मैच के कारण होटलों के अलावा कई बुनियादी चीजों के दाम बढ़ने की खबर है. ऐसा कहा जा जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान मैच के लिए फैंस के क्रेज और भारी तादाद के कारण कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
अहमदाबाद आने-जाने वाली प्लाइट्स की टिकटों के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी
वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए फैंस के बीच टिकटों के लिए मारामारी जारी है. क्रिकेट फैंस किसी भी तरह भारत-पाकिस्तान मुकाबले की टिकट हासिल करना चाहते हैं, लेकिन टिकट लेने के बाद भी अहमदाबाद के होटलों में जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी. यहीं नहीं, अहमदाबाद के होटलों की कीमत के अलावा अहमदाबाद आने-जाने वाली प्लाइट्स की टिकटों के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. गौरतलब है कि वर्ल्ड कर 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. हालांकि, टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Independence Day: सचिन तेंदुलकर से विराट कोहली तक... क्रिकेटरों ने ऐसे मनाया स्वतंत्रता दिवस का जश्न
Cricket Rule: गिल्लियां पहले ही गिर जाने के बाद कैसे होता है रन आउट? जानिए दिलचस्प क्रिकेट नियम