IND vs PAK: डेढ़ करोड़ में मिल रहा भारत पाक मैच की टिकट? लेकिन फिर भी फैंस...
T20 World Cup 2024: भारतीय टीम ने अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला. अब भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को आमने-सामने होगी. दोनों टीमें न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी.
IND vs PAK Ticket Price: टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है. भारतीय टीम ने अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला. अब भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को आमने-सामने होगी. दोनों टीमें न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी. दरअसल, भारत-पाकिस्तान मैच के लिए फैंस की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. अब भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. फैंस का कहना है कि नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम के सेक्शन 252 की रो-20 की सीट 30 में कोई जादू है? क्योंकि इस सीट के टिकट को रिसेल बाजार में $175,400 यानी करीब 1.5 करोड़ रुपये में बेचा जा रहा है.
'यह जरूरी नहीं है कि कीमत महज 1.5 करोड़ रुपये हो...'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जरूरी नहीं है कि कीमत महज 1.5 करोड़ रुपये हो, दरअसल, टिकट बेचने वाली की मांग यही है. इस ऊंची कीमत के पीछे और भी रहस्य है, सेक्शन 252 की ही आस-पास की रो में टिकट काफी कम दाम में मिल रहे हैं, जैसे रो-21 में 693 डॉलर यानी 58 हजार रुपये और रो-19 में 801 डॉलर यानी 67 हजार रुपये. मिली जानकारी के मुताबिक, यही व्यक्ति दूसरी रीसेल वेबसाइट पर भी इसी तरह सेक्शन की सीट का टिकट बेच रहा है, लेकिन सीट और रो नंबर नहीं बता रहा.
आईसीसी वेबसाइट पर कितनी है कीमत?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार रात तक आधिकारिक आईसीसी वेबसाइट पर कुछ टिकट बचे हुए थे. बाउंड्री क्लब की सीटों की कीमत 1500 डॉलर और डायमंड क्लब के लिए 10,000 डॉलर थी. इसके अलावा प्रीमियम क्लब लाउंज की सीटें थी, जिनमें कॉर्नर क्लब के लिए 2750 डॉलर और कैबाना के लिए 3000 डॉलर कीमत रखी गई है. बताते चलें कि भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को आमने-सामने होगी. दोनों टीमें न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में भिड़ेंगी. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा.
ये भी पढ़ें-