IND vs PAK Stats & Facts: आज टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमें नासाउ काउंटी ग्राउंड न्यूयॉर्क में भिड़ेंगी. बहरहाल, इस मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. भारतीय समयनुसार रात 8 बजे मैच शुरू होगा. दरअसल, इस मैच में भारत और पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों के बीच आपसी जंग देखने को मिल सकती है. लिहाजा, हम नजर डालेंगे उन खिलाड़ियों पर जिनके बीच आपसी जंग देखने को मिल सकती है. साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच 5 सबसे बड़े बैटल पर.
रोहित शर्मा बनाम शाहीन अफरीदी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बीच रोचक जंग देखने को मिल सकती है. दरअसल, रोहित शर्मा लैफ्ट हैंडेड पेसर के खिलाफ असहज नजर आए हैं. इसके अलावा शाहीन अफरीदी अपनी पेस और स्विंग से टीम इंडिया के कप्तान के लिए चुनौती बन सकते हैं.
विराट कोहली बनाम हारिस रऊफ
आईपीएल में विराट कोहली शानदार फॉर्म में दिखे थे. इस सीजन विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए. लेकिन अमेरिकी पिच पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ अपनी पेस से विराट कोहली के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं. दरअसल, अब तक के मैचों में देखा गया है कि नासाउ की पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं रही है. लिहाजा, विराट कोहली को हारिस रऊफ के खिलाफ सतर्क रहना होगा.
सूर्यकुमार यादव बनाम नसीम शाह
आईपीएल में सूर्यकुमार यादव का फॉर्म उतार-चढ़ाव भरा रहा. लेकिन यह बल्लेबाज टी20 फॉर्मेट में अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. लेकिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह से सतर्क रहना होगा. नसीम शाह अपनी पेस और उछाल से सूर्यकुमार यादव के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. बहरहाल, दोनों खिलाड़ियों के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिल सकती है.
बाबर आजम बनाम जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम रन जरूर बना रहे हैं, लेकिन जिस स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं, उस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसके अलावा बाबर आजम की कप्तानी पर आलोचक सवाल कर रहे हैं. भारत के खिलाफ बाबर आजम के लिए राहें आसान नहीं होंगी. खासकर, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सामने बाबर आजम संघर्ष कर सकते हैं. इस तेज गेंदबाज के आगे रन बनाना आसान नहीं होगा. जसप्रीत बुमराह अपनी पेस, यॉर्कर और वैरिएशन से बाबर आजम की मुश्किलों में इजाफा कर सकते हैं.
मोहम्मद रिजवान बनाम युजवेन्द्र चहल
आईपीएल में युजवेन्द्र चहल ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. लिहाजा, भारतीय फैंस को उम्मीद है कि वह अपना फॉर्म टी20 वर्ल्ड कप में बरकरार रखेंगे. पाकिस्तान के लिए टॉप ऑर्डर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान बड़ी उम्मीद होंगे. लेकिन युजवेन्द्र चहल अपनी फिरकी में मोहम्मद रिजवान को फंसा सकते हैं. अगर मोहम्मद रिजवान को युजवेन्द्र चहल आउट करने में कामयाब रहते हैं तो यह पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका होगा. बहरहाल, दोनों दिग्गजों के बीच रोचक जंग देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें-