Asia Cup 2023: अफगानिस्तान को हराकर सुपर-4 में पहुंचा श्रीलंका, जानिए कौन-कौन सी टीमें अगले राउंड में पहुंची
Asia Cup Super-4 Round: भारत-पाक की टीमें ग्रुप-ए से सुपर-4 राउंड में पहुंची हैं. जबकि श्रीलंका और बांग्लादेश ने ग्रुप-बी से सुपर-4 राउंड में जगह बनाई. बुधवार से सुपर-4 राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे.
![Asia Cup 2023: अफगानिस्तान को हराकर सुपर-4 में पहुंचा श्रीलंका, जानिए कौन-कौन सी टीमें अगले राउंड में पहुंची India Pakistan Sri Lanka And Bangladesh Qualify For Asia Cup Super-4 Round Here Know Latest Sports News Asia Cup 2023: अफगानिस्तान को हराकर सुपर-4 में पहुंचा श्रीलंका, जानिए कौन-कौन सी टीमें अगले राउंड में पहुंची](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/05/d2bb49cff4ffbbe66f7d17d9e17050831693934891412428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asia Cup Points Table: अफगानिस्तान को हराकर श्रीलंकाई टीम सुपर-4 राउंड में पहुंच गई है. इस तरह सुपर-4 राउंड की चारों टीमें तय हो गईं हैं. भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-ए से सुपर-4 राउंड में पहुंची हैं. जबकि श्रीलंका और बांग्लादेश ने ग्रुप-बी से सुपर-4 राउंड में अपनी जगह बनाई है. वहीं, एशिया कप 2023 में नेपाल और अफगानिस्तान का सफर समाप्त हो गया है. एशिया कप सुपर-4 राउंड के मुकाबले 6 सितंबर से खेले जाएंगे. जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को होना है.
इन टीमों में सुपर-4 राउंड में बनाई अपनी जगह...
भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-ए से सुपर-4 राउंड में पहुंची हैं. भारत और पाकिस्तान के 3-3 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, इस ग्रुप से नेपाल की टीम बाहर हो गई. जबकि श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम ग्रुप-बी से सुपर-4 राउंड में पहुंची. इस ग्रुप से अफगानिस्तान सुपर-4 राउंड में पहुंचने में नाकाम रहा. श्रीलंका की टीम 4 प्वॉइंट्स के साथ सुपर-4 राउंड में पहुंची. इस टीम ने बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराया. बांग्लादेश की टीम 2 प्वॉइंट्स के साथ सुपर-4 राउंड में पहुंची. शाकिब अल हसन की टीम को श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. जबकि बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराया.
भारत और पाकिस्तान की टीम 3-3 प्वॉइंट्स के साथ सुपर-4 राउंड में पहुंची...
पाकिस्तान की टीम ने नेपाल को हराया. जबकि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. इस तरह बाबर आजम की टीम ने 3 प्वॉइंट्स के साथ सुपर-4 राउंड में जगह बनाई. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला रद्द होने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 1 प्वॉइंट्स मिला. जबकि टीम इंडिया ने नेपाल को 10 विकेट से हराया. इस तरह भारतीय टीम 3 प्वॉइंट्स के साथ सुपर-4 राउंड में पहुंची. वहीं, अफगानिस्तान के अलावा नेपाल ऐसी टीमें रही, जो एशिया कप में एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी.
ये भी पढ़ें-
SL vs AFG: रोमांचक मैच में 2 रन से हारा अफगानिस्तान, श्रीलंकाई टीम सुपर-4 राउंड में पहुंची
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)