India vs Pakistan Match: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 WC) में भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को सुपर-12 का मुकाबला खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल कर इतिहास रचा था. दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच को सबसे ज्यादा लोगों ने देखा. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मैच को दुनियाभर के करीब 167 मिलियन (16.7 करोड़) लोगों ने देखा. यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच बन गया है.
टी-20 वर्ल्ड कप के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर 'स्टार इंडिया' ने यह आंकड़े जारी किए हैं. कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक, " भारत-पकिस्तान के बीच खेले गए मैच ने व्यूअरशिप के मामले में इतिहास रच दिया है. इस मैच को करीब 16.7 करोड़ लोगों ने देखा. यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच बन गया है. इस मैच का नतीजा भारतीय फैंस के लिए निराशाजनक रहा, लेकिन रिकॉर्ड व्यूअरशिप क्रिकेट की अनोखी ताकत को दर्शाती है."
इस मैच में टीम इंडिया को मिली थी हार
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इस मैच से पहले भारतीय टीम ने पाकिस्तान से विश्व कप में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया था, लेकिन विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम इस रिकॉर्ड को बरकरार नहीं रख सकी. इस मैच में विराट कोहली के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया था. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर टीम को टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत दिलाई.
टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी टीम इंडिया
पाकिस्तान से हार मिलने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप में वापसी नहीं कर पाई और अगले मुकाबले में न्यूजीलैंड से भी हार का सामना करना पड़ा. शुरुआती दो मैच हारने की वजह से टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हुई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
यह भी पढ़ेंः T20 World Cup: नेट रन रेट क्या है और इसकी गणना कैसे होती है?
'हार के बाद खिलाड़ियों के साथ अंताक्षरी', जीत का प्रतिशत 65 फीसदी, ऐसा रहा Coach Ravi Shastri का सफर