IND vs PAK, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को आमने-सामने होगी. दोनों टीमें न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी. भारत-पाकिस्तान मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वहीं, इस मैच में दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों के बीच आपसी जंग देखने को मिल सकती है. बहरहाल, आज हम दोनों टीमों के उन खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे जिसके बीच आपसी जंग देखने को मिल सकती है.


रोहित शर्मा बनाम शाहीन अफरीदी


रोहित शर्मा के लिए शाहीन अफरीदी बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं. खासकर, शाहीन अफरीदी शुरूआती ओवरों में कहर बरपा सकते हैं. आंकड़ें बताते हैं कि शाहीन अफरीदी के खिलाफ रोहित शर्मा के रिकॉर्ड बहुत अच्छे नहीं हैं. हालांकि, पिछले दिनों एशिया कप और वर्ल्ड कप समेत बाकी कई मौकों पर रोहित शर्मा ने शाहीन अफरीदी की जमकर धुनाई की है. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि टी20 वर्ल्ड कप में दोनों खिलाड़ियों के बीच आपसी जंग में कौन बाजी मारता है?


विराट कोहली बनाम मोहम्मद आमिर


भारतीय दिग्गज विराट कोहली और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का आमना-सामना बहुत कम मौकों पर हुआ है. पहली बार दोनों दिग्गजों का आमना-सामना टी20 वर्ल्ड कप 2016 में हुआ, जिसमें मोहम्मद आमिर ने रोहित शर्मा समेत बाकी टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को आउट किया, लेकिन विराट कोहली को आउट नहीं कर सके. इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप 2019 में विराट कोहली ने मोहम्मद आमिर की गेंदों पर खूब रन बनाए. हालांकि, इस बात में कोई दोराय नहीं कि मोहम्मद आमिर की स्विंग गेंदों के सामने विराट कोहली संघर्ष कर सकते हैं.


जसप्रीत बुमराह बनाम मोहम्मद रिजवान


पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान लगातार मैचों में रन बनाते रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के खिलाफ मोहम्मद रिजवान ने शानदार पारी खेली थी. टी20 वर्ल्ड कप में मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की सबसे बड़ी उम्मीदों में एक होंगे. हालांकि, मोहम्मद रिजवान के सामने जसप्रीत बुमराह बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं. खासकर, मोहम्मद रिजवान के लिए जसप्रीत बुमराह शुरूआती ओवरों में खतरनाक साबित हो सकते हैं. लिहाजा, इस विकेटकीपर बल्लेबाज को जसप्रीत बुमराह के खिलाफ सावधान रहना होगा.


कुलदीप यादव बनाम बाबर आजम


बाबर आजम पाकिस्तान के लिए लगातार तीनों फॉर्मेट में रन बना रहे हैं. हालांकि, इस बल्लेबाज के स्ट्राइक रेट पर लगातार सवाल उठते रहे हैं, लेकिन रन बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. वहीं, भारत के खिलाफ बाबर आजम के लिए कुलदीप यादव चुनौती बन सकते हैं. दरअसल, पिछले कई मौकों पर देखा गया है कि कुलदीप यादव ने बाबर आजम को अपना शिकार बनाया है. इसके अलावा आंकड़ें बताते हैं कि कुलदीप यादव के खिलाफ बाबर आजम असहज रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: पाकिस्तान के इन 5 खिलाड़ियों से 'रोहित सेना' को रहना होगा सावधान, वरना होगा भारी नुकसान


Venkatesh Iyer Marriage: KKR को चैंपियन बनाने वाले वेंकटेश अय्यर ने रचाई शादी, सामने आई विवाह की पहली तस्वीर