India Tour of England: इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही है. लीसेस्टशायर के खिलाफ खेला गया प्रैक्टिस मैच भले ही ड्रॉ रहा हो, लेकिन इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा फॉर्म दिखाया. रविवार को मैच के आखिरी दिन सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक जमाया जबकि रविचंद्रन अश्विन ने कोविड-19 संक्रमण से उबरने के बाद खेल में वापसी पर दो विकेट चटकाए .


इंग्लैंड के खिलाफ एक जुलाई से शुरू हो रहे टेस्ट मैच से पहले इस चार दिवसीय अभ्यास मैच में पांच भारतीय खिलाड़ियों ने दोनों टीमों का प्रतिनिधित्व किया. अश्विन के लिए यह मैच काफी अहम था क्योंकि कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण वह देर से इंग्लैंड रवाना हुए थे. उन्होंने 11 ओवर की गेंदबाजी में  31 रन देकर दो विकेट लिए.


तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चौथे और अंतिम दिन भारत का नेतृत्व किया क्योंकि टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए गये. रोहित अगर इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरने में विफल रहे तो गिल पर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी. पंजाब के इस बल्लेबाज ने अभ्यास मैच के आखिरी दिन 77 गेंद में 62 रन की पारी खेली. उन्होंने इससे पहले 21 और 38 रन  बनाये थे.


भारतीय खिलाड़ियों को मिला प्रैक्टिस का अच्छा मौका


लीसेस्टशायर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए वह शीर्ष स्कोरर के रूप में उभरे. भारत ने अपनी पारी सात विकेट पर 364 रन पर घोषित कर दी जिसके बाद लीसेस्टरशर के पास मैच जीतने के लिए 367 रन बनाने का लक्ष्य था. हनुमा विहारी ने भी क्रीज पर अच्छा समय बिताया और 86 गेंद की पारी में 26 रन बनाये.


प्रसिद्ध कृष्णा और बुमराह ने दोनों टीमों के लिए गेंदबाजी की लेकिन आखिरी दिन दोनों विकेट लेने में नाकाम रहे. कृष्णा ने पांच ओवर में 19 रन दिये तो वही बुमराह ने आठ ओवर में 12 रन खर्च किये. अन्य भारतीयों में चेतेश्वर पुजारा ने भी दोनों टीमों के लिए बल्लेबाजी की थी, जबकि श्रेयस अय्यर और जडेजा ने शनिवार को भारत की दूसरी पारी में दो बार बल्लेबाजी की थी.


IND vs IRE: टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ हासिल की 7 विकेट से जीत, दीपक हुड्डा का दमदार प्रदर्शन