16 साल पहले भारत खेला था पहला T20, दिनेश कार्तिक तब भी थे टीम इंडिया का हिस्सा, बाकी सभी हो गए रिटायर
Team India, Dinesh Karthik: भारतीय टीम ने 1 दिसंबर 2006 को अपना पहला टी20 मैच खेला था. दिलचस्प बात यह है कि दिनेश कार्तिक उस वक्त भी टीम इंडिया का हिस्सा थे.
Team India, Dinesh Karthik, IND vs SA T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. भारत ने 1 दिसंबर 2006 को अपना पहला टी20 मैच खेला था. अब तक वो 159 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी है. दिलचस्प बात यह है कि भारत के पहले टी20 मैच में भी दिनेश कार्तिक टीम का हिस्से थे. हालांकि, उस समय के बाकी सभी खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं.
भारत के पहले टी20 में कार्तिक ने खेली थी मैच विनिंग पारी
भारतीय टीम ने 1 दिसंबर 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. तब वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया के कप्तान थे. उस मैच में सचिन तेंदुलकर, दिनेश मोंगिया, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, इरफान पठान, हरभजन सिंह, जहीर खान, एस श्रीसंत, अजीत अगरकर और दिनेश कार्तिक खेले थे. कार्तिक को छोड़कर ये सभी खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं.
पहले ही मैच में कार्तिक ने खेली थी मैच विनिंग पारी
दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 20 ओवर में सिर्फ 126 रन ही बनाए थे. भारत के लिए इस मैच में कार्तिक ने नाबाद 31 रनों की पारी खेली थी. वह टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे थे. हालांकि, उनके अलावा सहवाग ने 34 और मोंगिया ने 38 रन बनाए थे. वहीं धोनी शून्य, सचिन 10 और रैना 3* रनों पर नाबाद रहे थे.
कार्तिक को नहीं मिले लगातार मौके
भारत के पहले टी20 में मैच विनिंग पारी खेलने वाले कार्तिक को इसके बाद ज्यादा मौके नहीं मिले. इसके बाद से भारत ने 157 टी20 मैच खेले, लेकिन कार्तिक को सिर्फ 31 मैच खेलने का मौका ही मिला. वहीं कार्तिक ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 2019 में खेला था. इसके बाद से वह लगातार टीम से बाहर चल रहे थे.
निदहास ट्रॉफी में आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर दिलाई थी जीत
बांग्लादेश के खिलाफ निदहास ट्रॉफी में दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. दरअसल, भारत को आखिरी गेंद पर जीत के लिए पांच रन बनाने थे और तब कार्तिक ने सिक्स लगाकर जीत दिला दी. हालांकि, टी20 इंटरनेशनल में कार्तिक के बल्ले से अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं निकला है. 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कार्तिक के नाम 399 रन हैं. इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 48 रन है.
आईपीएल 2022 से की धमाकेदार वापसी
पिछले तीन सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे कार्तिक ने आईपीएल 2022 में धमाकेदार पारियां खेलकर एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी की है. वह मौजूदा समय में भारत के सबसे बेहतरीन फिनिशर बनकर उबरे हैं. कार्तिक ने आईपीएल 2022 में 55 की औसत और लगभग 184 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए.
यह भी पढ़ें-
IND vs SA T20 Series: जीत का सिलसिला कायम रखना चाहेगी टीम इंडिया, लगातार जीते हैं 12 मैच