India Vs England, India Playing 11: इंडिया और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में आज से पांचवा और निर्णायक टेस्ट खेला जाना है. इंडिया फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है और उसके पास 15 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर सीरीज जीतने का सबसे बेहतरीन मौका है. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के इस टेस्ट से बाहर होने की वजह से टीम इंडिया के सामने कई परेशानियां खड़ी हो गई है. जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती ओपनिंग को लेकर है.
पिछले साल खेले गए चार टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ने भारत के लिए ओपनिंग का जिम्मा संभाला था. लेकिन राहुल चोट की वजह से पहले ही इस मैच से बाहर हो गए थे. कोविड पॉजिटिव होने की वजह से रोहित शर्मा भी अब इस मैच का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं.
शुभमन गिल का ओपनिंग करना तय है. इसके साथ ही चेतेश्वर पुजारा ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे. दो दिन पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि नंबर तीन पर खेलने और ओपनिंग करने में कोई ज्यादा फर्क नहीं है. उनके बयान से ही यह अनुमान लगाया जा सकता है कि पुजारा नंबर तीन की बजाए ओपनिंग की भूमिका में होंगे.
जडेजा का खेलना तय
नंबर तीन पर हनुमा विहारी खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. नंबर चार की पोजिशन विराट कोहली के पास रहेगी. नंबर 5 पर श्रेयश अय्यर का खेलना तय है. ऋषभ पंत उपकप्तान की भूमिका में होंगे और नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेंगे.
टीम इंडिया बल्लेबाजी को मजबूती देने के लिए एक बार फिर से जडेजा और अश्विन की जोड़ी को मौका दे सकती है. जडेजा नंबर 7 और अश्विन नंबर 8 पर खेलते नज़र आएंगे. अगर पिच से स्पिनर्स के लिए ज्यादा मदद नहीं मिलती है तो शार्दुल ठाकुर के प्लेइंग 11 में जगह बनाने के चांस ज्यादा हैं. बुमराह, शमी और सिराज तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालते नज़र आएंगे.
इंडिया प्लेइंग 11: शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज.