India Playing XI Vs Zimbabwe 2nd T20: आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. पहले टी20 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में माना जा रहा है कि अब दूसरे टी20 में कप्तान शुभमन गिल बड़े बदलाव कर सकते हैं. यहां जानिए दूसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन. 


पहले टी20 में 13 रनों से हारी टीम इंडिया


हरारे में खेले गए पहले टी20 में जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को 13 रनों से हराया. इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 9 विकेट पर 115 रन बनाए थे. इसके जवाब में शुभमन गिल की टीम 19.5 ओवर में सिर्फ 102 रनों पर ढेर हो गई. भारत के लिए अभिषेक शर्मा 00, ऋतुराज गायकवाड़ 07, रियान पराग 02, रिंकू सिंह 00 और ध्रुव जुरेल 06 रन ही बना सके. वहीं शुभमन गिल ने 27 और वाशिंगटन सुंदर ने 27 रनों की पारी खेली. 


जानें दूसरे टी20 की संभावित प्लेइंग इलेवन


भले ही भारतीय टीम पहले टी20 में हार गई, फिर भी दूसरे टी20 में कप्तान शुभमन गिल सेम टीम के साथ ही उतर सकते हैं. सिर्फ एक हार से टीम में बदलाव करना भी सही फैसला नहीं होगा. हालांकि, बेंच पर जितेश शर्मा और साई सुदर्शन जैसे बल्लेबाज हैं, लेकिन अभी कप्तान गिल बिना बदलाव के ही उतर सकते हैं. अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग अपने डेब्यू मैच में कुछ कमाल नहीं कर सके. फिर भी टीम मैनेजमेंट इनपर विश्वास दिखा सकता है. 


इसका मतलब है कि एक बार फिर कप्तान शुभमन गिल के साथ अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे. वहीं तीन नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ खेलते दिखेंगे. इसके बाद चार नंबर पर रियान पराग, पांच नंबर पर रिंकू सिंह और छह नंबर पर ध्रुव जुरेल खेलेंगे. इसके बाद सात नंबर पर स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर आएंगे. गेंदबाजी में रवि बिश्नोई और सुंदर स्पिन विभाग संभालेंगे. तेज गेंदबाजी में खलील अहमद, आवेश खान और मुकेश कुमार एक्शन में दिखेंगे. 


दूसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद और मुकेश कुमार.