Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी हैं. इस फाइनल मैच में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से इंग्लैंड के ओवल में होगा. भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले दो सालों में बेहतरीन टेस्ट क्रिकेट खेलकर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह पक्की की है. अब भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने इस बात की चुनौती है कि इस धमाकेदार टेस्ट फाइनल के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगा. उस प्लेइंग इलेवन में किस खिलाड़ी को रखा जाएगा और किसे ड्रॉप किया जाएगा. इस मसले पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी राय रखी है.


सौरव गांगुली का मानना है कि शुभमन गिल टीम मैनेजमेंट की फर्स्ट चॉइस होंगे. दरअसल, 23 साल के शुभमन गिल ने पिछले 6-7 महीने में काफी शानदार क्रिकेट खेली है. उन्होंने पहले वनडे और टी-20 फॉर्मेट में अपनी बेहतरीन फॉर्म का प्रदर्शन किया और फिर टेस्ट क्रिकेट में अपनी दमदार क्लास दिखाकर सभी को प्रभावित किया.


शुभमन ने टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल को रिप्लेस किया है. केएल राहुल लगातार ख़राब फॉर्म से जूझ रहे थे, इसलिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट में उनकी जगह शुभमन गिल को मौका दिया गया. शुभमन इंदौर टेस्ट में कुछ खास तो नहीं कर पाए, लेकिन कुछ जबरदस्त स्ट्रोक लगाकर एक बारी पारी का इशारा तो कर दिया था, और फिर अहमदाबाद टेस्ट में उन्होंने 128 रन की शानदार शतकीय पारी खेल ही दी.  शुभमन के इस कमाल के फॉर्म की बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि, "वह (गिल) अब भारतीय टीम का स्थाई खिलाड़ी है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ जब प्लेइंग इलेवन चुनने बैठेंगे तो शुभमन गिल के नाम पर वो दोनों सबसे पहले टिक करेंगे."


जीतने के लिए बनाने होंगे 350-400 रन 


सौरव गांगुली ने रेव स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि, "मैं सबसे पहले भारत को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. भारत ऑस्ट्रेलिया में जाकर भी जीती है, इंग्लैंड में भी जीती है, तो इसका कोई कारण नहीं कि वह डब्लूटीसी के फाइनल में क्यों नहीं जीत सकते. आप अच्छी बल्लेबाजी कीजिए, 350-400 रन बनाइए, और फिर आप जीतने की स्थिति में आ जाएंगे." इसके बाद शुभमन के बारे में बात करते हुए गांगुली ने कहा कि, "हां (वह फिर से टीम में जगह बनाएंगे). उन्होंने पिछले 6-7 महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्हें अब और क्या करने की जरूरत है? वह अब एक स्थाई खिलाड़ी हैं."


उसके बाद गांगुली ने भारतीय स्पिनर्स के बारे में बात करते हुए कहा कि, "अश्विन और जडेजा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. आपको अक्षर पटेल के बारे में भी बात करनी चाहिए. उन्होंने चुपचाप निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी की है, और जब भी उन्हें गेंद मिली तो उन्होंने गेंदबाजी भी अच्छी की. यह इंडिया की स्ट्रेंथ है कि हमारे पास जडेजा, अश्विन और अक्षर हैं. मुझे पता है कि इन तीनों को एक साथ नहीं खिला सकते, लेकिन इनमें बहुत क्षमता है."


यह भी पढ़ें: Ravichandran Ashwin Twitter: ट्विटर पर मुश्किल में फंसे स्पिनर रविचंद्रन अश्विन! एलन मस्क को ट्वीट कर मांग लिया सुझाव