नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 191 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और विराट कोहली ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. कप्तान विराट कोहली ने 22 गेंदों में 37 रनों की धुंआधार पारी खेली जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल है वहीं धवन ने 12 गेंद में 23 रन बनाकर रनआउट हो गए.



वेस्टइंडीज दौरे पर अपना पहला मैच खेल रहे युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत कैरेबियाई गेंदबाजों के सामने जुझते नजर आए. अपनी बल्लेबाजी के दौरान पंत 35 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 38 रन ही बना सके वहीं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे दिनेश कार्तिक ने तेजी से रन बटोरने की कोशिश की लेकिन लंबे शॉट खेलने के प्रयास में जेरॉम टेलर की गेंद पर बोल्ड हो गए. दिनेश कार्तिक ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 48 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल है.



पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन का रुख कर लिया. आखिर के ओवरों में रविंद्र जडेजा (13) और आर अश्विन (11) ने टीम के स्कोर को 190 रन तक पहुंचाया. वेस्टइंडीज की ओर से जेरॉम टेलर और केसरिक विलियम्स ने 2-2 विकेट अपने नाम किया जबकि मार्लन सैमुएल्स एक विकेट झटकने में कामयाब रहे.