India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को इंदौर में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. कंगारू टीम ने जहां इस मैच में जीत हासिल करने के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 के फाइनल मुकाबले में अपनी जगह को पक्का कर लिया है. वहीं आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए अपनी प्लेइंग 11 में जरूरी बदलाव भी करने होंगे.
भारतीय टीम को WTC में यदि अपनी जगह को पूरी तरह से पक्का करना है तो उसके लिए उन्हें अहमदाबाद टेस्ट मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है. हालांकि यदि ऐसा करने में टीम कामयाब नहीं होती है तो उसे न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच में खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के परिणाम पर फिर निर्भर रहना पड़ेगा.
अहमदाबाद टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बदलाव जो तय माना जा रहा है वह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी. इंदौर टेस्ट मैच में शमी को आराम दिए जाने का फैसला लेते हुए टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह पर उमेश यादव को टीम में शामिल करने का फैसला लिया था.
क्या केएल राहुल की होगी प्लेइंग 11 में वापसी
इसके अलावा टीम में जिस एक बदलाव की उम्मीद की जा रही है वह केएल राहुल की फिर से प्लेइंग 11 में वापसी की. पिछले टेस्ट मैच में उनकी जगह पर शुभमन गिल को शामिल किया गया था जो दोनों ही पारियों में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में नाकाम साबित हुए थे. ऐसे में टीम मैनेजमेंट राहुल को फिर से शामिल करते हुए उन्हें खुद को साबित करने का एक और मौका देने का फैसला कर सकती है.
यहां पर देखिए अहमदाबाद टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.