IND vs AFG: पहले टी20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, शुभमन गिल और संजू सैमसन को मौका मिलना मुश्किल
India Playing 11: भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच 11 जनवरी को खेला जाना है. जानिए इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
![IND vs AFG: पहले टी20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, शुभमन गिल और संजू सैमसन को मौका मिलना मुश्किल india probable playing 11 for afghanistan 1st t20 mohali no shubman gill sanju samson virat kohli rohit sharma return IND vs AFG: पहले टी20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, शुभमन गिल और संजू सैमसन को मौका मिलना मुश्किल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/08/72a751c1df10d362e001a462be9afeb61704680279477143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Playing 11 Vs Afghanistan: मिशन 2024 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया 11 जनवरी से इस साल की पहली टी20 सीरीज खेलेगी. भारत के सामने अफगानिस्तान की चुनौती है. इस सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी हुई है. भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच 11 जनवरी को शाम सात बजे से मोहाली में खेला जाएगा. जानिए इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में स्टार ओपनर शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का खेलना मुश्किल है. दरअसल, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज़ कर सकते हैं. ऐसे में गिल को बेंच पर बैठना पड़ सकता है. वहीं विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जितेश शर्मा को मिल सकती है. वह निचले क्रम में आते ही बड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं.
युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का होगा मिश्रण
पहले टी20 में रोहित और जायसवाल पारी का आगाज़ कर सकते हैं. इसके बाद तीन नंबर पर विराट कोहली का खेलना तय है. वहीं इसके बाद तिलक वर्मा खेल सकते हैं. पांच नंबर पर जितेश शर्मा और छह नंबर पर मिस्टर फिनिशर रिंकू सिंह दिखेंगे. इसके बाद अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई का खेलना भी तय है. यह दोनों स्पिन विभाग संभालेंगे. वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान की तिकड़ी एक्शन में दिख सकती है.
अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्वोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.
अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए भारत का फुल स्क्वाड- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्वोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)