ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में एक और बड़ा उलटफेर हो गया है. ग्रुप बी के मुकाबले में नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. दक्षिण अफ्रीका की हार के चलते पाकिस्तान के भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम है.


नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए थे. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 21 के स्कोर पर ही अफ्रीका ने डीकॉक का विकेट गंवा दिया. इसके बाद 39 के स्कोर पर कप्तान बावुमा भी पवेलियन वापस लौट गए. दक्षिण अफ्रीका की टीम तेजी से रन भी नहीं बना पाई. 9.3 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 64 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया.


मार्कराम ने एक छोर से मोर्चा संभालने की कोशिश की. लेकिन वो भी 90 के स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद 112 के स्कोर पर मिलर भी आउट हो गए. 17.3 ओवर में 120 रन तक पहुंचते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट गंवा दिए और मैच पूरी तरह से नीदरलैंड्स के कब्जे में आ गया. 20 ओवर का अंत होने पर दक्षिण अफ्रीका की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना पाई. इस तरह से नीदरलैंड्स 13 रन से मैच जीतने में कामयाब रहा.


इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचा


नीदरलैंड्स की टीम हालांकि पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी थी. लेकिन इस हार की वजह से दक्षिण अफ्रीका भी टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच में से जो भी विजेता बनेगा वो सेमीफाइनल में जगह बना लेगा.


टीम इंडिया ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. सेमीफाइनल में इंडिया की टक्कर इंग्लैंड से साथ होगी. वहीं न्यूजीलैंड की टक्कर पाकिस्तान या फिर बांग्लादेश के साथ हो सकती है.