World Test Championship Final: बेहद ही रोमांचक सफर के साथ भारत ने बनाई फाइनल में बनाई जगह, रास्ते में आए थे ऐसे उतार-चढाव
WTC: भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है. इस दौरान टीम इंडिया के रास्ते में कई उतार-चढ़ाव आए. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दस्तक दी है.
![World Test Championship Final: बेहद ही रोमांचक सफर के साथ भारत ने बनाई फाइनल में बनाई जगह, रास्ते में आए थे ऐसे उतार-चढाव India Qualify For World Test Championship Final as New Zealand won the first against Sri Lanka World Test Championship Final: बेहद ही रोमांचक सफर के साथ भारत ने बनाई फाइनल में बनाई जगह, रास्ते में आए थे ऐसे उतार-चढाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/dc2469cf489869ef055401eec55218951678690089720366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC World Test Championship: भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. क्राइस्टचर्च में खेले गए टेस्ट मैच में जैसे ही न्यूजीलैंड ने श्रीलंका पर जीत दर्ज की टीम इ्ंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर गई. क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेले गए मैच में कीवियो ने श्रीलंका को 2 विकेट से हराया. इस के बाद कीवी टीम दो टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई. अगर यह मुकाबला श्रीलंका की टीम जीत जाती तो भारत की टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह थोड़ा मुश्किल हो जाती. लेकिन न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराने के बाद भारत की राह आसान कर दी. अब फाइनल में टीम इंडिया की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी. दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल में 7 जून से खेला जाएगा.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत का सफर
न्यूजीलैंड को 1-0 से हराया
भारत ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र का आगाज न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी धरती पर खेली गई टेस्ट सीरीज से किया. इस दौरान दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. इस श्रृंखला में भारत ने कीवियों को 1-0 से हराया. कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा जबकि मुंबई में हुए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने कीवियों को 372 रन के विशाल अंतर से शिकस्त.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार
इसके बाद भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका का रुख किया. इस दौरे पर भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से अपने नाम किया. सेंचुरियन में खेला गया पहला मुकाबला भारत 113 रन से जीतने में सफल रहा. जबकि जोहांसबर्ग टेस्ट में मेजबानों ने टीम इंडिया को 7 विकेट से शिकस्त दी. केपटाउन में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में भी दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया.
श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से जीता भारत
मार्च 2022 में श्रीलंका की टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारत आई. इस श्रृंखला में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मेहमानों की 2-0 से रौंद दिया. मोहाली में खेले गए पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को एक पारी और 222 रन से शिकस्त दी. जबकि बेंगलुरु में खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 238 रन से हराया.
इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ रही सीरीज
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारतीय टीम अगस्त 2021 में इंग्लैंड दौरे पर गई. कोरोना की वजह से यह सीरीज दो चरण में हुई. पहले चरण में 4 टेस्ट मैच खेले गए. इस दौरान टीम इंडिया 2-1 से सीरीज में आगे थी. लेकिन पांचवा टेस्ट कोरोना की भेंट चढ़ गया. जिसे बाद इसे रिशेड्यूल किया गया. यह मुकाबला जुलाई 2022 में दोबारा खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया. इस तरह यह सीरीज 2-2 से बराबर रही.
इस सीरीज के मैचों पर नजर डाली जाए तो नॉटिंघम में खेला गया टेस्ट ड्रॉ रहा. जबकि लॉर्ड्स पर खेल गए टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 151 रन से मात दी. वहीं लीड्स में हुए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 76 रन से हराया. ओवल में खेला गया चौथा मुकाबला भारत 157 रन से जीतने मं सफल रहा. वहीं बर्मिंघम में खेले गए आखिरी मुकाबले में इंग्लिश टीम ने भारत को 7 विकेट से हराया.
बांग्लादेश का 2-0 से किया सफाया
दिसंबर 2018 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश का दौरा किया. इस बीच दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. चटगांव में हुए पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 188 रन से हराया. वहीं मीरपुर में खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबानों पर 3 विकेट से जीत दर्ज की. इस तरह यह सीरीज भारत 2-0 से जीतने में सफल रहा
ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से दी मात
फरवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई. नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने कंगारुओं को एक एक पारी और 132 रन से रौंदा. वहीं दिल्ली में हुए दूसरे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट शिकस्त दी. जबकि अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के ड्रॉ होने के सौ फीसदी चांस हैं. इस तरह भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में कंगारुओं को 2-1 से हराने में कामयाब रही.
भारत ने खेले 18 टेस्ट
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र में भारत ने 18 टेस्ट खेले जिनमें टीम इंडिया ने 10 जीते और 5 मैच हारे. इस बीच तीन टेस्ट ड्रॉ रहे. भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार पहुंचा है. अब टीम खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)