IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका पर वनडे सीरीज में जीत का भारतीय टीम को हुआ बड़ा फायदा, वर्ल्ड सुपर लीग में टॉप पर पहुंची, देखें प्वाइंट्स टेबल
Team India: दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से हराकर सीरीज जीतने का टीम इंडिया को बड़ा फायदा हुआ है. दरअसल, भारतीय टीम वर्ल्ड सुपर लीग के प्वाइंट्स टेबर में टॉप पर पहुंच गई है.
India vs South Africa: भारतीय टीम ने हाल ही में संपन्न हुई वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से करारी शिकस्त देते हए सीरीज अपने नाम कर ली. वहीं इस सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम को बड़ा फायदा हुआ है. दरअसल, टीम इंडिया को पुरुष वर्ल्ड कप सुपर लीग की प्वाइंट्स टेबल में बंपर फायदा उठाते हुए लंबी छलांग लगाई है.
टॉप पर पहुंची भारतीय टीम
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को 9 रनों से हार मिली थी. इस हार के बाद वर्ल्ड कप सुपर लीग की प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई थी उस वक्त उसके 109 अंक थे. वहीं सीरीज के आखिरी दो मुकाबले में भारत ने वापसी करते हुए दोनों मुकाबले जीत लिए और सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. इन दोनों मैचों में जीत के बाद टीम इंडिया ने एक लंबी छलांग लगाई है और वर्ल्ड कप सुपर लीग की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो मुकाबले में मिली जीत के बाद भारतीय टीम को 20 अंक का फायदा हुआ है. इन दो मैचों में जीत के बाद भारतीय टीम का कुल 129 प्वाइंट्स हो गए हैं. 129 प्वाइंट्स के साथ अब भारतीय टीम इस लिस्ट के टॉप पर पहुंच गई हैं. वहीं आपको बता दें कि भारतीय टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाली इस कारण टीम इंडिया पहले ही वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.
आईसीसी ने दो साल पहले वनडे सुपर लीग की शुरूआत की थी. वनडे वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी जिनमें से 8 टीमें सुपर लीग के बाद सीधे क्वालीफाई करेंगी. यह सुपर लीग के प्वाइंट्स टेबर के आधार पर क्वालीफाई करेंगी. इस लीग के प्वाइंट्स टेबल पर भारत 129 अंकों के साथ पहले स्थान पर, 125 अंकों के साथ इंग्लैंड दूसरे स्थान पर और 120 अंको के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर काबिज है.
यह भी पढ़ें: