IND vs USA: भारत ने यूएसए को 7 विकेट से हरा दिया है. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए, जिन्होंने 49 गेंद में 50 रन की पारी खेली. उनकी शिवम दुबे के साथ 72 रन की साझेदारी ने भारत की जीत में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया. दुबे भी 31 रन बनाकर भारत की जीत में साझी बने. यूएसए ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 110 रन बनाए थे. कप्तान मोनांक पटेल की गैरमौजूदगी में भी यूएसए के बल्लेबाजों ने दम दिखाया. स्टीवन टेलर ने 24 और नितीश कुमार ने 27 रन की अहम पारियां खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था. वहीं जब भारत लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह लड़खड़ा गया था. मगर सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की साझेदारी ने टीम इंडिया को जीत तक पहुंचाया.


भारत की पारी: विस्तार से जानें


भारतीय टीम 111 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, लेकिन न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर यह स्कोर चेज़ करना भी बेहद जटिल काम प्रतीत होता है. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि सौरभ नेत्रावलकर ने पारी की दूसरी ही गेंद पर विराट कोहली को गोल्डन डक पर आउट किया. अभी विराट को आउट हुए 12 ही गेंद हुई थीं, तभी कप्तान रोहित शर्मा भी मात्र 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस बीच ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव ने 29 रन जोड़े और पावरप्ले ओवरों तक टीम का स्कोर 33 रन पर पहुंचा दिया. इस बीच आठवें ओवर में ऋषभ पंत भी 18 रन बनाकर आउट हो गए. अगले 6 ओवरों में मात्र 19 रन बने, जिससे सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे पर दबाव बढ़ने लगा था. मगर 14वें ओवर से सूर्यकुमार और दुबे ने रफ्तार पकड़नी शुरू की. उन्होंने 15 ओवर में टीम इंडिया को 76 के स्कोर पर पहुंचा दिया. इस बीच यूएसए की टीम ने तीन मौकों पर ओवर शुरू करने में 60 सेकेंड से ज्यादा समय लिया, जिसके कारण उन्हें 5 रन की पेनल्टी झेलनी पड़ी. आखिरी 5 ओवरों में भारत को पेनल्टी के बाद 30 रन की जरूरत थी. सूर्या और दुबे ने अगले 2 ओवरों में 26 रन बटोर लिए थे, जिससे भारतीय टीम की जीत औपचारिकता मात्र रह गई. आखिरकार 19वें ओवर में शिवम दुबे ने टीम इंडिया के लिए विनिंग शॉट लगाया और डबल रन भागते हुए भारत की 7 विकेट से जीत सुनिश्चित की.


सुपर-8 में पहुंचा भारत


टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत की हैट्रिक लगाने के साथ ही भारतीय टीम ने सुपर-8 चरण में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारत ने अभी तक अपने तीनों मैच जीते हैं और टीम ग्रुप ए में 6 अंकों के साथ टॉप पर विराजमान है. हालांकि यूएसए अपने आखिरी मैच में आयरलैंड को हराकर 6 अंक तक पहुंच सकती है, लेकिन पाकिस्तान और कनाडा के लिए अब 6 अंकों तक पहुंच पाना संभव नहीं है. ऐसे में टीम इंडिया अपना अगला मैच हार जाती है तो भी उसका टॉप-2 से बाहर होना असंभव है. 


पाकिस्तान की सुपर-8 की उम्मीद कायम


पाकिस्तान टीम के सुपर-8 में जाने का समीकरण यह था कि यूएसए को भारत से हार मिले. चूंकि भारतीय टीम ने मेजबान यूएसए को हरा दिया है, इसलिए पाकिस्तान की सुपर-8 में जाने की उम्मीद बरकरार है. पाक टीम को यदि अगले चरण में जाना है तो अपना अगला मैच आयरलैंड से बड़े अंतर से जीतना होगा. इसी के साथ यह भी कामना करनी होगी कि यूएसए अपने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में आयरलैंड से हार जाए.


यह भी पढ़ें:


IND VS USA: 'अर्शदीप और सिराज भी तुमसे बढ़िया बैटिंग...', विराट कोहली बुरी तरह हुए ट्रोल