सौजन्य: AP


नई दिल्ली/इंदौर: ओपनर बल्लेबाज़ एरॉन फिंच(124 रन) और कप्तान स्टीव स्मिथ(63 रन) के बीच हुई शानदार 154 रनों की साझेदारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारते के सामने तीसरे वनडे मुकाबले में 293 रनों का स्कोर खड़ा किया. हालांकि अंतिम ओवरों में एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ाई और टीम ने एक के एक बाद एक कई विकेट गंवा दिए. 



भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम ने मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. जिसके बाद आज सीरीज़ में पहली बार खेलने उतरे एरॉन फिंच ने अपनी टीम के बेहतरीन खेल दिखाते हुए अपने करियर का 7वां वनडे शतक पूरा कर दिया. फिंच ने पहले विकेट के लिए डेविड वॉर्नर के साथ 70 रनों की अहम साझेदारी निभाई. इसके बाद डेविड वॉर्नर(42 रन) हार्दिक पांड्या के रूप में पहला शिकार बने. 



लेकिन डेविड वॉर्नर का विकेट गिरने के बावजूद फिंच और स्मिथ ने मैच भारत की ओर नहीं झुकने दिया. दोनों बल्लेबाज़ों ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया. लेकिन तभी पहले एरॉन फिंच, उसके बाद कप्तान स्मिथ और अगले ही ओवर में मैक्सवेल भी चलते बने. एरॉन फिंच(124 रन) और स्मिथ(63 रन) को कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी में फंसाया. जबकि मैक्सवेल(5 रन) एक बार फिर से चहल की गेंद पर खराब शॉट खेलकर स्टंप आउट हो गए. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस शानदार साझेदारी के बाद महज़ 51 रनों के भीतर मिडिल ऑर्डर के 5 विकेट गंवा दिए.



इसके बाद निचले क्रम में स्टोइनिस ने कुछ रन बनाकर टीम को 293 रनों तक पहुंचाया. 



भारत की तरफ से आज कुलदीप यादव थोड़े महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने विरोधी टीम के 2 सबसे अहम विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह ने भी विरोधी खेले को 2 झटके दिए. इसके अलावा चहल और पांड्या ने एक-एक विकेट चटकाया.