Jemimah Rodrigues Nominate for ICC Player of the Month: ICC ने अगस्त महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनेट हुए खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है. खास बात यह है कि इस बार इस लिस्ट में भारत की प्रतिभावान महिला क्रिकेटर और सोमवार 5 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाने वाली खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्ज को नॉमिनेट किया है. वहीं जेमिमा के अलावा महिला क्रिकेट से ऑस्ट्रेलिया की ओपनर बेथ मूनी और आलराउंडर ताहिला मैक्ग्रा को नॉमिनेट किया गया है.
जेमिमा बन सकती हैं प्लेयर ऑफ द मंथ
भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्ज ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पांचवे नंबर पर रहीं थी. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 73 की औसत से रन बनाए थे. उनके इस दमदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी ने उन्हें अगस्त महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया है. ऐसे में भारत के लिए दमदार प्रदर्शन करने वाली जेमिमा यह अवॉर्ड जीत सकती हैं.
बेन स्टोक्स, सिकंदर रजा भी हुए नॉमिनेट
वहीं आईसीसी ने मेंस क्रिकेट से इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स, जिम्बाब्वे के आलराउंडर सिकंदर रजा और न्यूजीलैंड के आलराउंडर सिकंदर रजा को भी अगस्त के प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया है. दरअसल, इंग्लैंज के कप्तान बेन स्टोक्स ने साउथ अफ्रीका के लिए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं जिम्बाब्वे के आलराउंडर सिकंदर रजा पिछले महीने शानदार फॉर्म में नजर आए थे उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2 और भारत के खिलाफ 1 शतक जड़ा था. वहीं न्यूजीलैंड के आलराउंडर मिचेल सैंटनर ने भी पिछले महीने में शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके दम पर वह प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट हुए.
यह भी पढ़ें: