IND Vs ENG: विराट कोहली के बिना पहले टेस्ट में कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11? नंबर 4 पर धाकड़ खिलाड़ी का खेलना तय
IND Vs ENG: विराट कोहली पहले दो टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. विराट कोहली के रिप्लेसमेंट का एलान भी अब तक नहीं हुआ है.
IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों से विराट कोहली के बाहर होने के बाद पहले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी होगी इस बात को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. सबसे बड़ा सवालिया निशान इस बात को लेकर है कि मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली की भरपाई कौन करेगा. बीसीसीआई की ओर से अभी तक पहले दो टेस्ट के लिए विराट कोहली के रिप्लेसमेंट का एलान भी नहीं किया गया है. इससे पहले सोमवार को यह जानकारी सामने आई कि विराट कोहली निजी कारणों की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने जा रही सीरीज के शुरुआती दो मैचों का हिस्सा नहीं होंगे. अब प्लेइंग 11 में विराट के स्थान पर केएल राहुल के खेलने की संभावना बढ़ गई है.
केएल राहुल ही वो खिलाड़ी हैं जो कि प्लेइंग 11 में विराट कोहली की जगह लेने वाले हैं. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर केएल राहुल ने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा था. हालांकि केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विकेटकीपिंग का जिम्मा भी संभाला था. लेकिन भारतीय में टर्निंग ट्रेक होने की वजह से राहुल बतौर बल्लेबाज ही खेलते हुए नज़र आएंगे. राहुल के नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने की संभावना है.
नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने का जिम्मा श्रेयस अय्यर को दिया जा सकता है. अय्यर का रिकॉर्ड घरेलू पिचों पर काफी शानदार रहा है. बीते दो साल से अय्यर टेस्ट सेटअप का हिस्सा हैं और सिलेक्टर्स उन्हें भविष्य के सितारे के रूप में भी देख रहे हैं. ऐसे में नंबर चार पर श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी करने का मौका दिया जाएगा. शुभमन गिल पहले की तरह अब भी नंबर तीन पर ही खेलते हुए दिखाई देंगे जबकि ओपनिंग का जिम्मा कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के हाथों में होगा.
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.