T20 World Cup 2022: क्या बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल को मिलेगा मौका? जानिए टीम इंडिया की संभावित इलेवन
IND vs BAN 2022: बुधवार को टीम इंडिया बांग्लादेश के सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच एडिलेड में खेला जाएगा.
IND vs BAN Probable Playing XI: पर्थ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम ने भारत को 5 विकेट से हराया था. साउथ अफ्रीका से हारने के बाद टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खिसक गई है. साउथ अफ्रीका पहले नंबर पर है. हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बावजूद टीम इंडिया की सेमीफाइनल के लिए दावेदारी मजबूत है. बुधवार को भारतीय टीम अपना अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. वहीं, टीम इंडिया 6 नवंबर को जिम्बाव्बे के सामने होगी.
टीम इंडिया के लिए केएल राहुल का खराब फॉर्म बना सिरदर्द
भारत-बांग्लादेश मैच सेमीफाइनल के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. हालांकि, इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन ओपनर केएल राहुल का खराब फॉर्म परेशानी का सबब बना हुआ है. T20 वर्ल्ड कप 2022 के 3 मैचों में केएल राहुल महज 22 रन बना पाए हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और मैनेजमेंट के लिए केएल राहुल का यह फॉर्म सिरदर्द बना हुआ है.
क्या बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल को मिलेगा मौका?
फिलहाल, यह चर्चा जोरों पर है कि क्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच में केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी? हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि खराब फॉर्म के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट केएल राहुल पर भरोसा दिखा सकती है. वहीं, टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ मैच में दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को आजमा सकती है. दरअसल, T20 वर्ल्ड कप 2022 में दिनेश कार्तिक अब तक फ्लॉप रहे हैं. इस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है.
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, रवि अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें-
IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का अगला मुकाबला कब और कहां देखें?
T20 WC 2022, SL vs AFG: सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हुई अफगानिस्तान, श्रीलंका ने 6 विकेट से हराया