IND vs SL: क्या श्रीलंका को हरा पाएगी भारतीय टीम? नए साल के पहले मैच में बेहद खराब हैं भारत का रिकॉर्ड
नए साल के पहले मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. बहरहाल, इस साल के अपने पहले मैच आज टीम इंडिया मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ होगा.
IND vs SL 1st T20: आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया के सामने श्रीलंका की टीम होगी. इस साल टीम इंडिया का यह पहला मैच होगा. भारतीट टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया श्रीलंका के साथ वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. बहरहाल, भारतीय फैंस की नजर पहले टी20 मैच पर है, लेकिन नए साल के पहले मैच में टीम इंडिया के लिए जीतना आसान नहीं होगा. दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि भारतीय टीम का नए साल के पहले मैच में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.
नए साल के पहले मैच में आंकड़े हैं टीम इंडिया के खिलाफ!
भारतीय क्रिकेट टीम 3 जनवरी 2013 से लेकर 3 जनवरी 2022 तक नए साल के मौके पर 10 मैच खेली है, लेकिन महज 1 मैच में टीम को जीत नसीब हुई है. जबकि 5 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इसके अलावा 3 मैच ड्रॉ रहे हैं. साल 2013 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ साल का पहला मैच खेला था. उस मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 85 रनों से हराया था. इसके बाद साल 2014 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 24 रनों से हराया. दोनों टीमों के बीच यह मैच नेपियर में खेला गया था.
नए साल के पहले मैच में ऐसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन
साल 2015 के 6 से 10 जनवरी 2015 तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला गया. हालांकि, यह टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. 12 जनवरी 2016 को फिर भारत और ऑस्ट्र्रेलिया की टीमें साल के पहले मैच में आमने सामने थीं. पर्थ में खेला गया सीरीज का पहला वनडे इंटरनेशन मैच ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से टीम इंडिया को शिकस्त दी. 15 जनवरी 2017 को भारत और इंग्लैंड की टीमें पुणे में आमने-सामने थी. इस मैच भारत ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 से 8 जनवरी 2018 तक पहला टेस्ट मैच खेला गया जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा. 3 जनवरी 2019 में खेला गया भारत-ऑस्ट्रेलिया ड्रॉ रहा. जबकि श्रीलंका के खिलाफ 5 जनवरी 2020 को खेला जाने वाले टी20 में बिना हार-जीत के खत्म हुआ. 7 जनवरी 2021 को भारत टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से सामना था, यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. जबकि पिछले साल यानि 2022 के 3 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से शिकस्त दी.
ये भी पढ़ें-