India tour of West Indies: इंग्लैंड (England) दौरे के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज (West Indies) का दौरा करेगी. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. बीसीसीआई (BCCI) ने वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान कर दिया है. 3 वनडे मैचों के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है, वहीं रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) उपकप्तान रहेंगे. 


वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.


भारत का वेस्टइंडीज दौरा


वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई से होगी. पहला वनडे 22 को, दूसरा 24 को और तीसरा 27 जुलाई को खेला जाएगा. सभी मुकाबले क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेले जाएंगे. वहीं पहला टी20 29 जुलाई को और आखिरी 7 अगस्त को खेला जाएगा.






वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे: 22 जुलाई, क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद
दूसरा वनडे: 24 जुलाई, क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद
तीसरा वनडे: 27 जुलाई, क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद


टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20: 29 जुलाई, ब्रायन लारा स्टेडियम, तारौबा, त्रिनिदाद
दूसरा टी20: 1 अगस्त, वार्नर पार्क, बस्सेटर, सेंट किट्सो
तीसरा टी20: 2 अगस्त, वार्नर पार्क, बस्सेटर, सेंट किट्सो
चौथा टी20: 6 अगस्त, सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा
पांचवां टी20: 7 अगस्त, सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG 1st T20, Live Streaming: जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं पहला टी20 मैच


IND vs ENG: 6 साल बाद टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर हुए विराट कोहली, पंत 5वें तो रोहित 9वें पायदान पर