श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का हुआ ऐलान
नई दिल्ली: 26 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ शुरु हो रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. लंबे समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे ओपनर बल्लेबाज रोहित शार्मा की टीम में वापसी हुई है. वहीं भारतीय टीम के उभरते हुए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी टीम में जगह मिली है.
श्रीलांकाई दौरे पर भारतीय टीम चार ओपनर बल्लेबाज के साथ जाएगी जिसमें रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, मुरली विजय और अभिनव मुकुंद का नाम शामिल है. राहुल चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. मध्य क्रम में कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और ऋद्धिमान साहा टीम को मजबूती प्रदान करेंगे.
टीम से बाहर होने वाले खिलाड़ियों में इंग्लैंड के खिलाफ तीहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर, जयंत यादव और श्रेयष अय्यर का नाम शामिल है. टीम में चार तेज और तीन स्पिन गेंदबाज को शामिल किया किया गया है.
स्पिन गेंदबाजी में आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और चायनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का नाम शामिल है जबकि तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा का नाम शामिल है.
टीम: रोहित शर्मा, मुरली विजय, लोकेश राहुल, अभिनव मुकुंद, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा.