Most Runs In T20I 2022 List: T20 क्रिकेट में इस साल कई खिलाड़ियों ने खासा प्रभावित किया है. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. दरअसल, साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नेपाल के डीएस ऐरी टॉप पर हैं. इसके अलावा चेक रिपब्लिक के एस. डेविजी दूसरे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं, भारत के सूर्यकुमार यादव इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर हैं. T20 क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन चौथे नंबर पर है. जबकि जिम्बाव्वे के सिकंदर रजा पांचवे नंबर पर हैं.


इस साल इन खिलाड़ियों ने T20 में मचाया धमाल


T20 क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो श्रीलंका के पथून निशंका छठे, जबकि बुल्गारिया के सैम हुसैन सातवें नंबर पर हैं. ऑस्ट्रिया के खिलाड़ी रजमाल शिगीवाल आठवें और यूएई के मोहम्मद वसीम नौवें वंबर पर हैं. इसके अलावा चेक रिपब्लिक के डेल स्टेन दसवें और आयरलैंड के ए. बलबर्लिन ग्यारहवें नंबर पर हैं. भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस फेहरिस्त में बारहवें नंबर पर हैं.


एसोशिएट देशों के बल्लेबाजों का दबदबा


T20 क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों  की फेहरिस्त में एसोशिएट देशों के खिलाड़ी का दबदबा है. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि टॉप-12 खिलाड़ियों में 7 एसोशिएट देशों के बल्लेबाज हैं. इसके अलावा T20 क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-12 खिलाड़ियों में भारत के सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर शामिल हैं.


T20 क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-


डीएस. एरी (नेपाल)- 626 रन, बेस्ट स्कोर- 110
एस. डेविजी (चेक रिपब्लिक)- 612 रन, बेस्ट स्कोर- 115
सूर्यकुमार यादव (भारत)- 567 रन, बेस्ट स्कोर- 117
निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज)- 553 रन, बेस्ट स्कोर- 74
सिकंदर रजा (जिम्बाव्वे)- 516 रन, बेस्ट स्कोर- 87
पथून निशंका (श्रीलंका)- 499 रन, बेस्ट स्कोर- 75


सैम हुसैन (बुल्गारिया)- 492 रन, बेस्ट स्कोर- 108
रजमाल शिगिवाल (ऑस्ट्रिया)- 486 रन, बेस्ट स्कोर- 95
मोहम्मद वसीम (यूएई)- 470 रन, बेस्ट स्कोर- 112
डेल स्टेन (चेक रिपब्लिक)- 465 रन, बेस्ट स्कोर- 106
ए. बर्लबर्नी (आयरलैंड)- 464 रन, बेस्ट स्कोर- 75
श्रेयस अय्यर (भारत)- 449 रन, बेस्ट स्कोर- 74


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup: 'शोएब मलिक से संन्यास लेने को कहा था, क्योंकि मुझे लगा कि PCB उन्हें सम्मान नहीं देगा', पूर्व दिग्गज का बयान


T20 WC 2022: 'रविंन्द्र जडेजा का नहीं होना बड़ा झटका, लेकिन इसके बावजूद बेहद मजबूत है टीम इंडिया', पूर्व दिग्गज ने बताया कारण