नई दिल्ली: वेस्टइंडीज दौरे के बाद के टीम इंडिया इसी महीने 3 टेस्ट, 5 वनडे और एक टी-20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जाएगी. सीरीज का पहला मैच 26 जुलाई से गॉल में खेला जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ट मैच से पहले कोई अभ्यास मैच नहीं रखा गया है.
दूसरा टेस्ट सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर तीन से सात अगस्त के बीच और तीसरा टेस्ट पालेकेले में 12 से 16 अगस्त के बीच खेला जाएगा.
वनडे सीरीज की शुरुआत 20 अगस्त से डांबुला में होगी. दूसरा और तीसरा वनडे 24 और 27 अगस्त को पालेकेले में खेला जाएगा जबकि चौथा और पांचवां वनडे मैच खेट्टाराम में होगा. इसी मैदान पर इकलौता टी-20 मैच छह सितंबर को खेला जाएगा. श्रीलंका ने इससे पहले 2015 में भारत की मेजबानी की थी.
भारतीय क्रिकेट टीम तकरीबन एक साल बाद घर से बाहर अपना पहला टेस्ट मैच भी खेलेगी. भारत ने विदेशी जमीं पर अंतिम टेस्ट पिछले साल विंडीज में खेला था. श्रीलंका दौरे पर भारत अपने नए मुख्य कोच के साथ जाएगा.