India's Tour West Indies 2023: भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के नए संस्करण में अपनी पहली टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के दौरे पर खेलनी है. टीम इंडिया को आगामी विंडीज दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने का मौका मिलेगा. इस दौरे के लिए भारतीय टीम के चयनकर्ता आज टीम का चयन करने के साथ उसका एलान भी कर सकते हैं. इस टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता, लेकिन बीसीसीआई के अधिकारी ने इन सभी चर्चाओं पर अपने बयान से विराम लगा दिया है.


विंडीज दौरे के लिए टीम चयन के लिए अभी केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर उपलब्ध नहीं होंगे. यह तीनों खिलाड़ी अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं. वहीं टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा अपनी जगह को बचाने में कामयाब हो सकते हैं. WTC फाइनल मुकाबले में हार के बाद से पुजारा को लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.


बीसीसीआई के एक ऑफीशियल ने इनसाइड स्पोर्ट्स को दिए अपने बयान में कहा कि रोहित पूरी तरह से फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध भी. उन्हें एक बढ़िया ब्रेक मिल चुका है. इस कारण वर्कलोड मैनेजमैंट को लेकर किसी तरह की कोई चिंता नहीं है. वह वेस्टइंडीज दौरे पर टीम का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.


रोहित शर्मा को उनके मौजूदा फॉर्म को लेकर आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर ऑफीशियल ने अपने बयान में कहा कि वह IPL और WTC फाइनल में अधिक रन बना सके. लेकिन उन्होंने पिछले कुछ महीनों में बल्ले से काफी बेहतर किया है. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर के मैदान पर शतक लगाया था. वह अपनी फिटनेस का भी ध्यान रख रहे हैं. उन्हें फॉर्म पर आलोचना करना ऐसे में ठीक नहीं रहेगा.


हार्दिक संभाल सकते टी20 सीरीज में कप्तानी, गिल को मिल सकता आराम


वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर से टीम की कप्तान संभाल सकते हैं. वहीं वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए शुभमन गिल को टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है. ताकि उनके वर्कलोड को मैनेज किया जा सके. इसके अलावा टेस्ट टीम में सरफराज खान और मुकेश कुमार को भी जगह मिल सकती है.


यह भी पढ़ें...


पाक बल्लेबाज़ अहमद शहज़ाद ने किंग कोहली की तारीफ में पढ़े कसीदे, बोले- विराट ने हमेशा मदद की