Ind vs Eng U-19 WC Final: इंग्लैंड को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप जीतने वाले भारतीय टीम के हर सदस्य पर बीसीसीआई ने पैसों की बारिश की है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने फाइनल में भारत की चार विकेट से जीत के तुरंत बाद खिलाड़ियों और स्टॉफ को इनाम देने की घोषणा की. जानिए हर खिलाड़ी और स्टॉफ के सदस्यों को कितने कितने रुपए मिलेंगे.


बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया,‘‘अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करके खिताब जीतने वाले अंडर 19 टीम के सदस्यों को बीसीसीआई 40-40 लाख रूपए नकद पुरस्कार और सहयोगी स्टाफ को 25-25 लाख रूपए देगा. आपने हमें गौरवान्वित किया है.’’


भारत ने पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप जीता


11 साल पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का लगाकर भारत को विश्व कप जिताया था और ठीक उसी अंदाज में दिनेश बाना ने इंग्लैंड के खिलाफ अंडर 19 विश्व कप फाइनल में छक्का लगाकर खिताब भारत की झोली में डाला. कोरोना से लेकर बाकी छह टीमों तक भारत के अश्वमेधी अभियान को कोई नहीं रोक सका और एक बार फिर इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम ने अपने दबदबे पर मुहर लगा दी.


भारत की जीत के सूत्रधार रहे पांच विकेट लेने के बाद उम्दा बल्लेबाजी करने वाले राज बावा, बायें हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार और जुझारू अर्धशतक जड़ने वाले निशांत सिंधू. इनके प्रदर्शन के दम पर भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप जीत लिया.


भारत ने 14 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल किया


टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे कामयाब टीम भारत ने इंग्लैंड को 44.5 ओवर में 189 रन पर आउट कर दिया था. बावा ने 9.5 ओवर में 31 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि बायें हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार ने 34 रन देकर चार विकेट चटकाये. जवाब में भारत ने छह विकेट खोकर 14 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.


यह भी पढ़ें-


Team India के 1000वें वनडे में इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मिल सकता है मौका, मध्यक्रम पर रोहित का होगा फोकस


IND vs WI: Team India के लिए रोहित के साथ ओपनिंग करेंगे Ishan Kishan, अब तक जानें कैसा रहा है रिकॉर्ड