INDvsWI: टी-20 मैच में हार के साथ खत्म हुआ भारत का वेस्टइंडीज दौरा
नई दिल्ली/जमैका: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए एकमात्र टी-20 मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम ने 9 गेंद शेष रहते हुए इसे पूरा कर लिया.
इससे पहले टॉस जीतकर वेस्टइंडीज की टीम ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के सामने यह लक्ष्य बौना साबित हुआ.
लगभग एक साल बाद टीम में वापसी करने वाले क्रिस गेल ने ईवन लुईस के साथ मिलकर वेस्टइंडीज को ठोस शुरुआत दिलाई लेकिन गेल सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरे छो़ड़ पर ईवन लुईस ने मोर्चा संभाला और 62 गेंदों में 12 छक्के और 6 चौके के साथ 125 रनों की तूफानी पारी से वेस्टइंडीज को जीत तक पहुंचा दिया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मार्लन सैमुयल्स ने 29 गेंदों में 1 छक्का और 5 चौके की मदद से 36 रन बनाए.
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के आगे कोई भी भारतीय गेंदबाज कारगर साबित नहीं हुआ. भारत की ओर से सिर्फ कुलदीप यादव को एक विकेट मिला. टी-20 में इस हार के साथ भारत भारत का ये कैरेबियाई दौरा सामाप्त हुआ. इससे पहले पांच मैचों की वनडे सीरीज भारतीय टीम ने 3-1 से अपने नाम किया था.
इससे पहले टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और विराट कोहली ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. कप्तान विराट कोहली ने 22 गेंदों में 37 रनों की धुंआधार पारी खेली जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल है वहीं धवन ने 12 गेंद में 23 रन बनाकर रनआउट हो गए.
वेस्टइंडीज दौरे पर अपना पहला मैच खेल रहे युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत कैरेबियाई गेंदबाजों के सामने जुझते नजर आए. अपनी बल्लेबाजी के दौरान पंत 35 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 38 रन ही बना सके वहीं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे दिनेश कार्तिक ने तेजी से रन बटोरने की कोशिश की लेकिन लंबे शॉट खेलने के प्रयास में जेरॉम टेलर की गेंद पर बोल्ड हो गए. दिनेश कार्तिक ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 48 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल है.
पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन का रुख कर लिया. आखिर के ओवरों में रविंद्र जडेजा (13) और आर अश्विन (11) ने टीम के स्कोर को 190 रन तक पहुंचाया. वेस्टइंडीज की ओर से जेरॉम टेलर और केसरिक विलियम्स ने 2-2 विकेट अपने नाम किया जबकि मार्लन सैमुएल्स एक विकेट झटकने में कामयाब रहे थे.