India WTC 2025-27 Schedule: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 संस्करण की दोनों फाइनलिस्ट टीम सामने आ गई हैं. एक तरफ ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को हराकर फाइनल में प्रवेश पाया है. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका पहले ही खिताबी भिड़ंत में प्रवेश पा चुका था. अब सबकी नजरें अगले टेस्ट चैंपियनशिप के शेड्यूल पर जा टिकी हैं. 2025 का फाइनल 11 जून से इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. खैर यहां आइए जानते हैं कि अगली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत किस दिन से होगी?
कब शुरू होगी अगली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-2027 की शुरुआत 2025 के फाइनल के बाद होगी, जो 11 जून से लॉर्ड्स मैदान में खेला जाएगा. भारत की बात करें तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अगली साइकल में उसकी पहली सीरीज इंग्लैंड से होगी. भारत और इंग्लैंड के बीच जून 2025 में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके अलावा जून में ही श्रीलंका बनाम बांग्लादेश और वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज भी खेली जाएगी.
भारत का शेड्यूल
भारत अपनी पहली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा, जो जून में खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट खेले जाएंगे और यह सीरीज जुलाई के अंतिम सप्ताह में समाप्त होगी. भारतीय टीम इंग्लैंड इस इस दौरे के समाप्त होने के बाद अक्टूबर में वेस्टइंडीज टीम की मेजबानी करेगी. टीम इंडिया को कैरेबियाई टीम के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी होगी. वहीं भारतीय टीम अपने सीजन 2025 का समापन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से करेगी.
अगस्त 2026 में टीम इंडिया को श्रीलंका का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट खेले जाएंगे और फिर अक्टूबर-नवंबर में भारत 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगा. फिर WTC 2025-27 में भारत की आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया से होगी, जिसमें पांच टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: अब ऑफ स्टंप की गेंद पर आउट नहीं होंगे कोहली? डी विलियर्स ने किया समाधान