(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs NZ: सेमीफाइनल के बेहद करीब पहुंची टीम इंडिया, जानें क्यों पाकिस्तान पर छाए संकट के बादल
World Cup 2023 Semifinal: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल की ओर एक और कदम बढ़ा लिया है. वहीं पाकिस्तान पर संकट के बाद छाए हैं.
World Cup 2023 Semifinal: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है. टीम इंडिया ने अभी तक पांच मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. भारत की जीत में विराट कोहली की अहम भूमिका रही. वहीं पाकिस्तान की बात करें तो उस पर संकट के बादल छाए हैं. पाकिस्तान का अफगानिस्तान से सोमवार को चेन्नई में मैच होना है. अगर पाकिस्तान को इस मैच में हार मिलती है तो उसकी दिक्कत बढ़ जाएगी.
भारत सेमीफाइनल के करीब -
भारत ने अभी तक पांच मैच खेले और सभी जीते. वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. उसके पास 10 पॉइंट्स हैं. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराया है. भारत का अगला मैच इंग्लैंड से है. यह मैच 29 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके बाद श्रीलंका से मैच है. ये दोनों मैच जीतते ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. उसे अभी चार मैच खेलने हैं.
मुश्किल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम -
बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने अभी तक चार मैच खेले हैं और दो में हार का सामना किया. उसके पास 4 पॉइंट्स हैं और वह पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. पाकिस्तान को अभी पांच मैच खेलने हैं. उसका अगला मैच अफगानिस्तान से है. अगर वह यह मैच हार जाती है तो दिक्कत बढ़ जाएगी. पाकिस्तान का नेट रन रेट भी माइस में है.
न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका भी दावेदार -
न्यूजीलैंड को भले ही भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन टीम फॉर्म में है और सेमीफाइनल की दावेदारी पेश कर रही है. न्यूजीलैंड पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. उसने पांच में से चार मैच जीते हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो उसने चार में से तीन मैच जीते हैं. ये दोनों टीमें भी सेमीफाइनल की दावेदार हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच कब खेला गया था पहला वनडे? जानें किसे मिली थी जीत