India vs Pakistan: दुबई में खेले जा रहे एशिया कप के सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद पाकिस्तान को 182 रनों का लक्ष्य दिया. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. टी20 इंटरनेशनल में यह उनका 32वां 50 से ज्यादा स्कोर है. इसके साथ ही वह टी20 में सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.


पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने दो विकेट चटकाए. वहीं, हारिस रऊफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हसनैन और नसीम शाह ने एक-एक विकेट लिए. इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय सलामी जोड़ी केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार शुरुआत की. दोनों ने पाकिस्तान की गेंदबाजी लाइनअप को पूरी तरह से उखाड़ कर रख दिया और 4.4 ओवर में अर्धशतकीय साझेदारी की, लेकिन पावरप्ले से पहले कप्तान रोहित (28) रऊफ की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए, जिससे भारत ने छह ओवर में एक विकेट खोकर 62 रन बनाए.


वहीं पावरप्ले के बाद अच्छे फॉर्म में दिख रहे राहुल तेज गति से रन बनाने के चक्कर में शादाब की गेंद पर 28 रन बनाकर कैच आउट हो गए. इसके बाद, तीसरे और चौथे नंबर पर आए विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े, लेकिन 10वें ओवर में नवाज ने सूर्यकुमार (13) को अपना शिकार बनाया, जिससे भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 93 रन हो गया.


पांचवें नंबर पर आए ऋषभ पंत ने कोहली के साथ मिलकर 11 ओवर के बाद भारत को 100 के पार पहुंचा दिया. इस बीच, शादाब ने पंत (14) को आउट कर अपना दूसरा विकेट हासिल किया. 14 ओवर के बाद भारत ने चार विकेट खोकर 126 रन बनाए. 14.4 ओवर में हसनैन ने हार्दिक पांड्या को बिना खाता खोले ही चलता किया, जिससे भारत की आधी टीम 132 रनों पर पवेलियन लौट गई.


सातवें नंबर पर आए दीपक हुड्डा ने कोहली के साथ मिलकर 17.1 ओवर में टीम के स्कोर को 150 रन पर पहुंचाया. इस बीच, कोहली ने हसनैन की गेंद पर छक्का लगाकर 36 गेंदों में टूर्नामेंट का दूसरा अर्धशतक पूरा किया. 19वां ओवर फेंकने आए नसीम ने हुड्डा (16) को आउट कर भारत को 168 रनों पर छठा झटका दिया.


20वें ओवर में रऊफ ने 10 रन दिए. इस दौरान, कोहली चार चौके और एक छक्के की मदद से 44 गेंदों में 60 रन बनाकर रन आउट हो गए, जिससे भारत ने सात विकेट खोकर 181 रन बनाए. रवि बिश्नोई दो चौके की मदद से दो गेंदों में 8 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान को जीतने के लिए 182 रनों की आवश्यकता है.


यह भी पढ़ें : 


IND vs PAK: Dinesh Karthik को प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली जगह, फैंस ने ऋषभ पंत को किया ट्रोल


Asia Cup: एक खिलाड़ी चोटिल तो एक बीमार, कैसे एशिया कप जीतेगी टीम इंडिया? सामने आईं ये कमज़ोरियां