IND vs PAK Inning Report: भारत ने पाकिस्तान के सामने 120 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 19 ओवर में 119 रनों पर सिमट गई. इस तरह बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान के सामने 120 रनों का लक्ष्य है. इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही. भारतीय बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन का रूख करते रहे.
भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो...
भारतीय टीम को पहला झटका विराट कोहली के रूप में लगा. विराट कोहली 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर नसीम शाह का शिकार बने. इसके बाद रोहित शर्मा 12 गेंदों पर 13 रन बनाकर चलते बने. हालांकि, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जरूर संघर्ष दिखाया, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. ऋषभ पंत ने 31 गेंदों पर 42 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके लगाए. अक्षर पटेल ने 18 गेंदों पर 20 रन बनाए. जबकि सूर्यकुमार यादव 8 गेंदों पर 7 रन बनाकर पवैलियन लौट गए.
आईपीएल के शेर, टी20 वर्ल्ड कप में ढ़ेर...
पिछले दिनों आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे ने भी फैंस को निराश किया. शिवम दुबे 9 गेंदों पर 3 रन बनाकर नसीम शाह की गेंद पर आउट हुए. हार्दिक पांड्या ने 12 गेंदों पर 7 रन बनाए. इस भारतीय ऑलराउंडर को हारिस रऊफ ने अपना शिकार बनाया. रवीन्द्र जडेजा अपना खाता खोलने में नाकाम रहे. वहीं, जसप्रीत बुमराह भी बिना कोई रन बनाए चलते बने. हालांकि, अर्शदीप सिंह ने 13 गेंदों पर 9 रन जबकि मोहम्मद सिराज ने 7 गेंदों पर 7 रन बनाए.
पाकिस्तान के गेंदबाजों की बात करें तो नसीम शाह और हारिस रऊफ को 3-3 कामयाबी मिली. मोहम्मद आमिर ने 2 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा का अहम विकेट झटका.
ये भी पढ़ें-