IND vs SA: भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश, हार्दिक पांड्या चमके', साउथ अफ्रीका के सामने 125 रनों का लक्ष्य
IND vs SA 2nd T20: पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 124 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 125 रनों का लक्ष्य है.
IND vs SA Inning Report: भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के सामने 125 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 124 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 125 रनों का लक्ष्य है. इससे पहले साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया.
भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही. भारतीय टीम के दोनों ओपनर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन जल्दी पवैलियन लौट गए. अभिषेक शर्मा 5 गेंदों पर 4 रन बनाकर चलते बने. संजू सैमसन अपना खाता खोले बिना पवैलियन लौट गए. इसके बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर नजरें टिकी थी, लेकिन उन्होंने निराश किया. सूर्यकुमार 9 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हो गए. तिलक वर्मा ने 20 गेंदों पर 20 रन बनाए. अक्षर पटेल ने 21 गेंदों पर 27 रनों का योगदान दिया.
हार्दिक पांड्या ने खेली अहम पारी
भारत के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों पर 39 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया. रिंकू सिंह 11 गेंदों पर 9 रन बनाकर चलते बने. भारतीय बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पैवलियन का रूख करते रहे, लेकिन हार्दिक पांड्या ने एक छोड़ को मजबूती से थामे रखा. नतीजतन, भारतीय टीम 124 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही.
ऐसा रहा साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का हाल
साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की बात करें तो मार्को यानसेन के अलावा गैराल्ड कोएट्जी, एंडी सिमेलन, एडन मार्करम और एन. पीटर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. मार्को यानसेन ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 खिलाड़ी को आउट किया. जबकि गैराल्ड कौएट्जी ने 5 ओवर में 25 रन देकर 1 कामयाबी हासिल की.
बताते चलें कि भारत ने पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 61 रनों के बड़े अंतर से हराया था. इस तरह भारतीय टीम 3 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है.
ये भी पढ़ें-