एक्सप्लोरर
Advertisement
IND Vs BAN: भारत ने बांग्लादेश के सामने रन की चुनौती रखी, अय्यर ने 62 रन की पारी खेली
IND Vs BAN: बांग्लादेश आज इंडिया को हराने में कामयाब हो जाता है तो इस फॉर्मेट में उसकी इंडिया के खिलाफ पहली सीरीज जीत होगी.
IND Vs BAN: तीन मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज नाम करने के लिए टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने 20 ओवर में 175 रन बनाने की चुनौती रखी है. शुरुआती झटकों से उभरने के बाद टीम इंडिया अय्यर की धमाकेदार 62 रन और राहुल की 52 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना पाई. दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं और जो आज जीत दर्ज करने में कामयाब होगा वह सीरीज भी अपने नाम कर लेगा.
इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बांग्लादेश के गेंदबाज इस्लाम ने दूसरे ही ओवर में कप्तान के फैसले को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का विकेट लेकर सही साबित कर दिया. पिछले मैच के हीरो रोहित शर्मा आज महज 2 रन ही बना पाए.
सस्ते में लौटे ओपनर्स
इसके बाद शिखर धवन ने के एल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन छठे ओवर की दूसरी गेंद पर वह भी इस्लाम का शिकार हो गए. दूसरे विकेट के लिए दोनों खिलाड़ियों के बीच 32 रन की साझेदारी हुई और धवन 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
दोनों ओपनर्स के आउट होने के बाद राहुल और अय्यर ने इंडियन पारी को संभाला. राहुल 52 रन बनाकर इस्लाम का शिकार बने. राहुल और अय्यर के बीच 59 रन की पार्टनरशिप हुई.
राहुल के आउट होते ही अय्यर ने मोर्चा संभाल लिया. अय्यर ने हुसैन के 15वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर छक्कों की हैट्रिक लगाई. पिछले मैच में रोहित शर्मा छक्कों की हैट्रिक लगाने में कामयाब हुए थे. इसी ओवर में अय्यर ने 27 गेंद पर ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में अपने करियर की पहली फिफ्टी लगाई.
पंत आज फिर बल्लेबाजी में कमाल करने से चूक गए और 6 रन बनाकर सौम्या सरकार का शिकार बने. श्रेयश अय्यर 33 गेंद में 62 रन की पारी खेलकर 17वें ओवर में सरकार की गेंद पर आउट हुए. अय्यर की पारी में 5 छक्के और तीन चौके शामिल रहे.
मनीष पांडे ने 13 गेंद में 22 रन की पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 174 रन पहुंचाया. बांग्लादेश के लिए इस्लाम और सरकार ने दो-दो विकेट लिए, जबकि एक विकेट हुसैन के खाते में गया.
दोनों टीमों में हुआ एक-एक बदलाव
सीरीज के निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने क्रुणाल पांड्या की जगह मनीष पांडे को जगह दी है. क्रुणाल दोनों मैचों में काफी खर्चीले साबित हुए थे. वहीं बांग्लादेश ने मोसादेक हुसैन की जगह मोहम्मद मिथुन को टीम में शामिल करने का फैसला किया है.
बांग्लादेश के पास इतिहास रचने का मौका
पहले ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले में बांग्लादेश ने इस फॉर्मेट में टीम इंडिया को पहली बार हराया था. ऐसे में बांग्लादेश अगर आज का मैच जीतने में कामयाब हो जाती है तो यह इस फॉर्मेट में उसकी टीम इंडिया पर पहली सीरीज जीत होगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement