IND vs SL: गिल-जायसवाल के बाद सूर्यकुमार और पंत की तूफानी पारी, भारत ने श्रीलंका को दिया 214 रनों का लक्ष्य
Suryakumar Yadav: पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 213 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह मेजबान श्रीलंका को जीत के लिए 214 रन बनाने होंगे.
IND vs SL Inning Report: भारत ने पहले श्रीलंका के सामने 213 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 213 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह मेजबान श्रीलंका को जीत के लिए 214 रन बनाने होंगे. इससे पहले श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत ताबड़तोड़ रही.
भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंदों पर 40 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, शुभमन गिल ने 16 गेंदों पर 34 रनों का योगदान दिया.
सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत ने मिडिल ओवर में किया कमाल
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 58 रन बनाए. उन्होंने अपनी शानदार पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा ऋषभ पंत ने 33 गेंदों पर 49 रनों का योगदान दिया. हालांकि, भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 10 गेंदों पर 9 रन बनाकर चलते बने. जबकि रियान पराग ने 6 गेंदों पर 7 रन बनाए. रिंकू सिंह 2 गेंदों पर 1 रन बना सके. अक्षर पटेल 5 गेंदों पर 10 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.
ऐसा रहा श्रीलंका के गेंदबाजों का हाल...
श्रीलंका के लिए मथीसा पथिराना सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. मथीसा पथिराना ने 4 ओवर में 40 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा दिलशान मधुशंका, असिथा फर्नांडो और वानेंदू हसारंगा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
बताते चलें कि भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 28 जुलाई जबकि तीसरा 30 जुलाई को खेला जाएगा. इस सीरीज के तीनों टी20 पालेकेल्ले में खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें-