IND vs SA: तिलक वर्मा का शतक, अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी', साउथ अफ्रीका के सामने 220 रनों का लक्ष्य
Tilak Varma: पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 56 गेंदों पर 107 रन बनाए.
IND vs SA 3rd T20 Inning Report: भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के सामने 220 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. तिलक वर्मा 56 गेंदों पर 107 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 7 छक्के जड़े. भारत के ओपनर अभिषेक शर्मा ने 25 गेंदों पर 50 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए.
संजू सैमसन जीरो पर लौटे पवैलियन
इससे पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही. भारतीय ओपमर संजू सैमसन 2 गेंदों पर बिना कोई रन बनाए चलते बने, लेकिन इसके बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा के बीच शानदार साझेदारी हुई. अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 107 रन जोड़े.
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने किया निराश
हालांकि, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जल्दी पवैलियन लौट गए. सूर्यकुमार यादव 4 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि हार्दिक पांड्या 16 गेंदों पर 18 रन बनाकर चलते बने. रिंकू सिंह ने एक बार फिर निराश किया. रिंकू सिंह 13 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हुए. रमनदीप सिंह ने अपने डेब्यू मुकाबले में 6 गेंदों पर 18 रनों की अच्छी पारी खेली. वहीं, अक्षर पटेल 1 गेंदों पर 1 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.
ऐसा रहा साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का हाल
साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की बात करें तो एंडिले सिमलेन और केशव महाराज ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा मार्को जानसेन को 1 कामयाबी मिली. जबकि गेराल्ड कोएट्जी, लुथो सिमपला और कप्तान एडेन मार्कम को कामयाबी नहीं मिली.
ये भी पढ़ें-