IND vs RSA Inning Report: जोहांसबर्ग टी20 मुकाबले में भारत ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 1 विकेट पर 283 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह साउथ अफ्रीका का सामने 284 रनों का लक्ष्य है. भारत के लिए संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने शतक बनाया. इस सीरीज में संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने दूसरी बार शतक का आंकड़ा पार किया है. तिलक वर्मा 47 गेंदों पर 120 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 10 छक्के जड़े. जबकि संजू सैमसन 56 गेंदों पर 109 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी पारी में 6 चौके और 9 छक्के लगाए.


तिलक वर्मा और संजू सैमसन के बीच 86 गेंदों पर 210 रनों की साझेदारी हुई. इससे पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही. अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 73 रन जोड़े. अभिषेक शर्मा 18 गेंदों पर 36 रन बनाकर पवैलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 4 छक्के लगाए.


जब अभिषेक शर्मा पवैलियन लौटे तब भारत का स्कोर 5.5 ओवर में 73 रन था. इसके बाद तिलक वर्मा बल्लेबाजी करने उतरे. तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को नतमस्तक कर दिया. इन दोनों बल्लेबाजों के सामने साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बेबस और लाचार नजर आए. दोनों बल्लेबाजों ने जोहांसबर्ग में छक्के और चौकों की बरसात कर दी.


ऐसा रहा साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का हाल


साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की बात करें तो महज लुथो सिंपला को कामयाबी मिली. लूथो सिंपला ने अभिषेक शर्मा को आउट किया, लेकिन इसके अलावा अन्य गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए. मार्को जानसेन, गेराल्ड कोए्टजी, एंडिले सिमेलाने, केशव महाराज, एडन मार्करम और ट्रिस्टन स्टब्स को कामयाबी नहीं मिली.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत के रुख को दोहराया, जानिए क्या कहा?