IND vs BAN: सैमसन-सूर्या के बाद पराग और पांड्या का तूफान, भारत ने बांग्लादेश को दिया 298 रनों का लक्ष्य
IND vs BAN 3rd T20: भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश के सामने 298 रनों का लक्ष्य रखा है. भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर रिकॉर्ड 297 रनों का स्कोर बनाया.
IND vs BAN 3rd T20 Innings Reports: भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश के सामने 298 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 297 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह बांग्लादेश को दौरे की पहले जीत के लिए 298 रन बनाने होंगे. इससे पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने तेज शुरुआत की, लेकिन अभिषेक शर्मा जल्दी ही पवैलियन का रूख कर गए. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया.
सैमसन-सूर्यकुमार के तूफान में उड़े बांग्लादेशी गेंदबाज
भारत ने पहले 6 ओवर में 1 विकेट पर 82 रन बना डाले. बांग्लादेश के गेंदबाज सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन के सामने बेबस और लाचार नजर आए. दोनों बल्लेबाज ने मनचाहे अंदाज में बल्लेबाजी की. संजू सैमसन ने महज 22 गेंदों पर पचास रनों का आंकड़ा छू लिया. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 47 गेंदों पर 111 रन बनाए. वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव 35 गेंदों पर 75 रन बनाकर पवैलियन लौटे.
सैमसन-सूर्या के बाद रियान पराग और हार्दिक पांड्या का तूफान
इसके बाद रियान पराग और हार्दिक पांड्या ने चौकों-छक्कों की बौछार कर दी. रियान पराग और हार्दिक पांड्या के बीच 26 गेंदों पर 70 रनों की साझेदारी हुई. रियान पराग ने11 गेंदों पर 32 रन बनाए. उन्होंने पारी में 1 चौका और 4 छक्के लगाए. हार्दिक पांड्या ने 18 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली. इस ऑलराउंडर ने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं, पिछले टी20 मुकाबले के हीरो नीतीश कुमार रेड्डी बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए.
ऐसा रहा बांग्लादेशी गेंदबाजों का हाल
बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन साकिब सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. तस्कीन अहमद ने 3 विकेट झटके. इसके अलावा तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान और महमदुल्लाह ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
'एक अंपायर को वहां नहीं होना चाहिए था...', आखिर PCB के सेलेक्शन पर क्यों भड़के बासित अली?