IND vs SA: रिंकू सिंह और सूर्यकुमार के तूफान के बाद आई बारिश, दक्षिण अफ्रीका को DL मेथड से मिला 152 रनों का लक्ष्य
IND vs SA 1st T20: टीम इंडिया ने 19.3 ओवर में 7 विकेट पर 180 रनों का स्कोर बनाया. लेकिन बारिश के कारण बाकी 3 गेंदें नहीं फेंकी जा सकी. जिसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम को DL मेथड से 152 रनों का टारगेट मिला.
![IND vs SA: रिंकू सिंह और सूर्यकुमार के तूफान के बाद आई बारिश, दक्षिण अफ्रीका को DL मेथड से मिला 152 रनों का लक्ष्य India South Africa 1st T20 Match IND vs SA Innings Report Latest Sports News IND vs SA: रिंकू सिंह और सूर्यकुमार के तूफान के बाद आई बारिश, दक्षिण अफ्रीका को DL मेथड से मिला 152 रनों का लक्ष्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/12/7a2b4126917be24ec850b903ce6834641702398699637428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs SA Innings Report: साउथ अफ्रीका के सामने पहला टी20 मुकाबला जीतने के लिए 15 ओवर में 152 रनों का टारगेट है. भारतीय टीम ने 19.3 ओवर में 7 विकेट पर 180 रनों का स्कोर बनाया. दरअसल, बारिश के कारण टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरे 20 ओवर नहीं खेल सके. इसके बाद साउथ अफ्रीका को DL मेथड से 152 रनों का रिवाइज्ड टारगेट मिला है.
ओपनर यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल बिना कोई रन बनाए चलते बने. टीम इंडिया का स्कोर महज 6 रन था, और 2 खिलाड़ी पवैलियन लौट चुके थे. तिलक वर्मा भी अच्छी शुरूआत के बाद 20 गेंदों पर 29 रन बनाकर बनाकर पवैलियन का रूख गए. अब भारत का स्कोर 6 ओवर में 3 विकेट पर 55 रन था. लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह ने काउंटर अटैक किया. दोनों खिलाड़ियों ने आसानी से बड़े शॉट लगाए. बहरहाल, भारतीय टीम 19.3 ओवर में 7 विकेट पर 180 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही.
भारत के लिए रिंकू सिंह ने सबसे ज्यादा रन बनाए. रिंकू सिंह ने 39 गेंदों पर 68 रनों तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़े.
सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह का काउंटर अटैक
इससे पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही. ओपनर यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. भारत का स्कोर 2 ओवर के बाद 2 विकेट पर 6 था, लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की खूब क्लास ली. सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह के बीच चौथे विकेट के लिए 70 रनों की पार्टनरशिप हुई.
सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 56 रन बनाए. टीम इंडिया के कप्तान ने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े. तबरेज शम्सी की गेंद पर सूर्यकुमार यादव पवैलियन लौट गए, लेकिन रिंकू सिंह क्रीज पर बने रहे. हालांकि, इस बीच जितेश शर्मा 3 गेंदों पर महज 1 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, रवीन्द्र जडेजा भी 14 गेंदों पर 19 रन बनाकर गैराल्ड कौएट्जी की गेंद पर चलते बने.
ऐसा रहा साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का हाल
साउथ अफ्रीका के लिए गैराल्ड कोएट्जी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. गैराल्ड कोएट्जी को 3 कामयाबी मिली. इसके अलावा मार्को यॉन्सेन, लिज्जाड विलियम्स, तबरेज शम्सी और एडन मार्करम ने 1-1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup टीम में ईशान किशन की जगह क्यों जितेश शर्मा को मिलना चाहिए मौका? इरफान पठान ने बताई वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)