IND vs SA Inning Reports: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जा रहा है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की पहली पारी 245 रनों पर सिमट गई है. भारतीय टीम ने दूसरे दिन 8 विकेट पर 208 रनों से आगे खेलना शुरू किया. केएल राहुल ने शानदार शतक बनाया. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 137 गेंदों पर 101 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 4 छक्के लगाए.


साउथ अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. कगीसो रबाडा ने 20 ओवर में 59 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया. पहला टेस्ट खेल रहे नांन्द्रे बर्गर ने 3 विकेट लिए. मार्को यॉन्सेन और गेराल्ड कोएट्जे को 1-1 कामयाबी मिली.


ऐसा रहा भारतीय बल्लेबाजों का हाल


इससे पहले भारतीय टीम ने दूसरे दिन 8 विकेट पर 208 रनों से आगे खेलना शुरू किया. आज टीम इंडिया को पहला झटका 238 रनों के स्कोर पर लगा. मोहम्मद सिराज 22 गेंदों पर 5 रन बनाकर गेराल्ड कोएट्जे की गेंद पर आउट हुए. पहले दिन केएल राहुल 70 रनों पर नाबाद लौटे थे. आज इस बल्लेबाज ने शतक का आंकड़ा छुआ. केएल राहुल शतक बनाने के बाद नांन्द्रे बर्गर की गेंद पर पवैलियन लौटे. केएल राहुल के अलावा बाकी भारतीय बल्लेबाज पचास रनों का आंकड़ा छूने में नाकाम रहे. विराट कोहली ने 38 रनों का योगदान दिया. लेकिन केएल राहुल ने लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम इंडिया का स्कोर 245 रनों तक पहुंचाया.


टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही. भारतीय बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पलैवियन का रूख करत रहे. ओपनर यशस्वी जयसवाल ने 17 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा 5 रन बनाकर चलते बने. शुभमन गिल 2 रन बनाकर नांन्द्रे बर्गर का शिकार बने. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने क्रमशः 38 और 31 रन बनाए. बहरहाल, भारतीय टीम केएल राहुल के शतक की बदौलत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. हालांकि, अब देखना मजेदार होगा कि भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन किस तरह का रहता है.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA: केएल राहुल ने सेंचुरियन में लगाई शानदार सेंचुरी, टीम को मुश्किल से निकालकर बने असली संकटमोचक


IPL 2024: शार्दुल ठाकुर ने की चेन्नई सुपर किंग्स की जमकर तारीफ, बताया कैसे मुश्किल परिस्थिति में दिया था साथ