Dean Elgar Reaction: सेंचुरियन टेस्ट में साउथ अफ्रीकी टीम ने टीम इंडिया को आसानी से हरा दिया. भारतीय टीम को इनिंग और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह साउथ अफ्रीकी टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. साउथ अफ्रीका के लिए डीन एल्गर ने 185 रनों की पारी खेली थी. इस शानदार पारी के लिए डीन एल्गर को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. वहीं, डीन एल्गर ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद अपनी बात रखी.


प्लेयर ऑफ द मैच डीन एल्गर ने क्या कहा?


डीन एल्गर ने कहा कि यह मेरे लिए बेहद खास इनिंग है. कभी-कभी चीजें आपके प्लान के मुताबिक नहीं होती, लेकिन मुझे खुशी है कि आज मेरी रणनीति काम आई. मेरा मानना है कि आपको चीजें सिंपल रखनी चाहिए, यह खेल वैसे आसान नहीं है. अगर आप गेंद को लेट खलेंगे तो बेहतर रहेगा. टॉनी डी जॉर्जी के साथ अच्छी पार्टनरशिप हुई. इसके बाद मार्को यॉन्सेन के साथ साझेदारी हुई. साथ ही डीन एल्गर ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजी पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि अगर आप टेस्ट मैचों में विपक्षी टीम के 20 विकेट लेना चाहते हैं तो आपके पास अच्छे तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिनर होने चाहिए.


'कगीसो रबाडा ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया, लेकिन नांन्द्रे बर्गर...'


डीन एल्गर ने कहा कि कगीसो रबाडा ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया. साथ ही नांन्द्रे बर्गर ने साबित किया कि वह साउथ अफ्रीकी क्रिकेट लिए शानदार खोज हैं. उन्होंने कहा कि टेस्ट के पहले कुछ दिन आसमान में बादल छाए रहे. लेकिन इसके बावजूद अच्छी तादाद में फैंस मैच देखने स्टेडियम आए. साथ ही डीन एल्गर ने कहा कि अगर आप पहला टेस्ट जीतने में नाकाम रहते हैं तो 2 टेस्ट मैचों की सीरीज जीत नहीं सकते. भारत जैसी टीम को हराना आसान नहीं है.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA: भारत का दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का सपना फिर टूटा, पहले टेस्ट में पारी और 32 रन से मिली मात


Shubam Dubey: पान की दुकान फिर होटल में किया काम... अब आईपीएल ऑक्शन में मिले 5 करोड़; इतने पैसों का क्या करेंगे शुभम दुबे?