IND vs SA 3rd ODI Weather Report: भारत-दक्षिण अफ्रीका तीसरा वनडे होगा रद्द? बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट
IND vs SA 3rd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. हालांकि, बारिश की वजह से यह मैच रद्द हो सकता है.
![IND vs SA 3rd ODI Weather Report: भारत-दक्षिण अफ्रीका तीसरा वनडे होगा रद्द? बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट India-South Africa 3rd ODI to be cancelled delhi rain update arun jaitley stadium pitch report weather update IND vs SA 3rd ODI Weather Report IND vs SA 3rd ODI Weather Report: भारत-दक्षिण अफ्रीका तीसरा वनडे होगा रद्द? बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/11/b3cded5b670f8b0b79866021917739061665466424512143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs South Africa 3rd ODI Weather Update: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज खेला जाना है. हालांकि, दिल्ली के मौसम को देखते हुए कहा जा रहा है कि यह मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है. बता दें कि तीन मैचों की यह सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में जो भी टीम तीसरा वनडे जीतेगी वो सीरीज अपने नाम कर लेगी. हालांकि, भारत और दक्षिण अफ्रीका के अरमानों पर पानी फेरने के लिए मौसम तैयार है.
बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसे देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद ही तीसरे वनडे का खेल पूरा खेला जा सके. दिल्ली में मंगलवार को भी बारिश होने की संभावना है. वहीं पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और धूप होने की संभावना काफी कम है.
दिल्ली में आज (मंगलवार) को 40 प्रतिशत बारिश की संभावना है. मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर (Accuweather) के अनुसार, आज दिल्ली में पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना 61 प्रतिशत है. साथ ही हवाओं की गति भी 20 किमी प्रति घंटा रहेगी.
पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक 26 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें केवल दो बार 300 से ज्यादा रन बने हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि पिच पर गेंदबाज कुछ हावी दिख सकते हैं. यहां पिछले तीन मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 259 रहा है. पिछले तीनों मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग-11: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11: तेम्बा बावुमा (कप्तान), जेनमन मलान, क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)