IND vs SA 3rd T20 Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा. दोनों टीमें बुधवार को आमने-सामने होगी. भारत को दूसरे टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. इस तरह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. दोनों टीमें तीसरा टी20 मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी, लेकिन सवाल है कि सेंचुरियन की पिच पर बल्लेबाज आसानी से रन बनाएंगे या गेंदबाज कहर बरपाएंगे? आज हम नजर डालेंगे सेंचुरियन की पिच पर.
सेंचुरियन की पिच अन्य पिचों के मुकाबले अलग है. इस पिच पर स्पीड के साथ-साथ बाउंस है. सेंचुरियन की पिच पर गेंद पड़ने के बाद तेजी से बल्ले पर आती है. पिछले कुछ सालों में सेंचुरियन की पिच में स्पीड और बाउंड पहले के मुकाबले ज्यादा देखा गया है. इस पिच पर तेज गेंदबाज कहर बरपा सकता है. इसके अलावा इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं. साथ ही कोशिश करती है कि विपक्षी टीमों को कम से कम स्कोर पर रोका जाए, क्योंकि इस पिच पर रनों का पीछा करना आसान नहीं होता है.
वहीं, इस मैदान पर साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है. अब तक इस मैदान पर साउथ अफ्रीका ने 14 मुकाबले खेले हैं, जिसमें मेजबान टीम को 6 जीत मिली है, लेकिन 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन कैसा रहता है? बताते चलें कि इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 61 रनों के बड़े अंतर से हराया था, लेकिन इसके बाद मेजबान टीम ने शानदार वापसी की. साउथ अफ्रीका ने भारत को दूसरे टी20 मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया. इस तरह 4 टी20 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है.
ये भी पढ़ें-
IPL Auction 2025: जोस बटलर या मिचेल स्टार्क नहीं... यह विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन में लूटेगा महफिल!