IND vs SA 2nd Test Pitch: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा. दोनों टीमों केपटाउन के मैदान पर आमने-सामने होगी. लेकिन इस मुकाबले से पहले केपटाउन पिच की जैसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, वो टीम इंडिया को डराने वाली है. दरअसल, सोशल मीडिया पर केपटाउन पिच की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि केपटाउन पिच पर घास दिख रही है. यानी, पहली नजर में पिच देखने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी.
केपटाउन में टीम इंडिया की मुश्किलों में होगा इजाफा!
अगर केपटाउन पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है तो फिर भारतीय बल्लेबाजों की परेशानियों में इजाफा हो सकता है. दरअसल, पहले टेस्ट में सेंचुरियन की पिच पर साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा, नांन्द्रे बर्गर और मार्को यॉन्सेन के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज असहज दिखे. नतीजतन, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम महज 3 दिनों में पारी और 32 रनों से हार गई. हालांकि, सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने जरूर शतक बनाया, लेकिन ज्यादातर भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए.
साउथ अफ्रीका के पास है शानदार तेज गेंदबाज...
दरअसल, साउथ अफ्रीका की टीम में कगीसो रबाडा के अलावा नांन्द्रे बर्गर और मार्को यॉन्सेन जैसे तेज गेंदबाज हैं. इसके अलावा केपटाउन टेस्ट में लुंगी एंगीडी को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है. इस तरह केपटाउन की पिच पर साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के लिए आफत बन सकते हैं. बताते चलें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में भारतीय टीम को आसानी से हरा दिया था. सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय टीम को पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें-