ICC Test Championship Points Table India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हरा दिया है. इस हार के साथ-साथ भारतीय टीम को एक और नुकसान हुआ है. वह आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर आ गई है. जबकि दक्षिण अफ्रीका चौथे स्थान पर है. मैच विन पर्सेंटेज के मामले में अफ्रीकी टीम भारत से आगे है. 


टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग पर नजर डालें तो भारतीय टीम पांचवें स्थान पर है. उसने अब तक 3 टेस्ट सीरीज के 4 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि 3 मैचों में हार का सामना किया है. इस हिसाब से भारत की जीत का प्रतिशत 49.07 है. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने एक सीरीज में खेले तीन में से 2 मैच जीते हैं और एक में हार का सामना किया. लिहाजा उसने 66.66 प्रतिशत मैचों में जीत हासिल की है.


Rahul Dravid के भाग्य ने फिर नहीं दिया साथ, Team India की हार से 15 साल पुराना दर्द हुआ ताजा


पॉइंट टेबल में श्रीलंका पहले स्थान पर है. उसने एक सीरीज में दो मैच खेले और दोनों में जीत हासिल की. जबकि दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है. उसने एक सीरीज के चार मैचों में से 3 में जीत हासिल की और एक ड्रॉ रहा. ऑस्ट्रेलिया की जीत का प्रतिशत 83.33 है. इस लिस्ट में पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है. पाक ने दो टेस्ट सीरीज के 3 मैच जीते और एक में हार का सामना किया. 






IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका में एक बार फिर फेल रही टीम Team India, ये रहे हार के बड़े कारण


बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. भारत ने इस सीरीज का पहला मैच जीता था. इसके बाद उसे लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा.