Kanpur Pitch Controversy: साउथ अफ्रीकी टीम साल 2008 में भारत के दौरे पर आई थी. दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही थी. भारत-साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाना था. साउथ अफ्रीकी टीम 2 टेस्ट मैचों के बाद सीरीज में 1-0 से आगे थी. लेकिन कानपुर टेस्ट में कुछ ऐसा हुआ कि साउथ अफ्रीकी कोच मिकी आर्थर अपना आपा खो बैठे. दरअसल, भारतीय टीम ने कानपुर टेस्ट में साउथ अफ्रीका को महज 3 दिनों में हरा दिया. इसके बाद जमकर बवाल हुआ.


आईसीसी ने कानपुर की पिच पर लिया बड़ा एक्शन


इस टेस्ट के 3 दिनों में कुल 32 विकट गिरे. भारतीय टीम ने महज 3 दिनों मे मैच अपने नाम कर सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म किया. वहीं, इसके बाद साउथ अफ्रीकी कोच मिकी आर्थर ने आरोप लगाया कि यह पिच दुनिया की सबसे खराब पिच में से एक है. यह मामला मैच रेफरी रौशन महानामा तक पहुंचा. फिर मैच रेफरी रौशन महानामा ने आईसीसी को एक रिपोर्ट सौंपी. साथ ही उन्होंने मैदान की पिच की गुणवत्ता पर अपनी चिंता व्यक्त की. इसके बाद आईसीसी ने एक्शन लेते हुए कानपुर की पिच को खराब पिच का करार दिया था.


10 दिसंबर को खेला जाएगा भारत-साउथ अफ्रीकी के बीच पहला टी20...


बहरहाल, भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया टी20 मैचों के अलावा वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस दौरे का आगाज टी20 मुकाबले के साथ होगा. दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा. इससे पहले वर्ल्ड कप 2023 में भारत और साउथ अफ्रीका का आमना-सामना हुआ था. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराया था. वहीं, अब साउथ अफ्रीकी टीम अपने घेरलू मैदान पर भारतीय टीम के सामने होगी.


ये भी पढ़ें-


Gautam Gambhir: गौतम गंभीर का ‘मैदानी जंग’ से रिश्ता है पुराना, श्रीसंत-कोहली के अलावा भी कई खिलाड़ियों से हो चुकी भिड़ंत


T20 World Cup 2024: 'अगर रोहित, विराट और बुमराह खेलते हैं तो...' टी20 वर्ल्ड कप में टीम चयन की चुनौती पर बोले पूर्व क्रिकेटर