IND vs SA: रोहित शर्मा की तूफानी शुरूआत के बाद विराट कोहली का शतक, जडेजा ने किया फिनिश, साउथ अफ्रीका के सामने 327 रनों का लक्ष्य
World Cup 2023: पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 326 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 121 गेंदों पर 101 रन बनाए.
IND vs SA Innings Report: भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 327 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 326 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए विराट कोहली ने शानदार शतक बनाया. विराट कोहली ने 121 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके जड़े. यह विराट कोहली के वनडे करियर का 49वां शतक है. इस तरह विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है.
इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 87 गेंदों पर 77 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए. इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
रोहित शर्मा की तूफानी पारी के बाद कोहली-अय्यर के बीच बड़ी पार्टनरशिप
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत शानदार रही. भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 62 रन जोड़े. रोहित शर्मा ने 24 गेंदों पर 40 रनों की तूफानी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं, शुभमन गिल 24 गेंदों पर 23 रन बनाकर पवैलियन लौटे. शुभमन गिल को केशव महाराज ने बोल्ड आउट किया. भारतीय टीम को 93 रनों के स्कोर पर दूसरा झटका लगा. लेकिन इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच 134 रनों की साझेदारी हुई.
हालांकि, केएल राहुल जल्दी आउट हो गए. केएल राहुल ने 17 गेंदों पर 8 रन बना सके. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को मार्को यॉन्सेन ने अपना शिकार बनाया. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवरों में 13 गेंदों पर 22 रन जोड़े. सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी में 5 चौके जड़े. इसके अलावा रवीन्द्र जडेजा ने 15 गेंदों पर नाबाद 29 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया.
ऐसा रहा साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का हाल
साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एंगिडी के अलावा कगीसो रबाडा, मार्को यॉन्सेन, केशव महाराज और तबरेज शम्सी को 1-1 कामयाबी मिली. लुंगी एंगिडी ने श्रेयस अय्यर को आउट किया. जबकि केशव महाराज ने शुभमन गिल को अपना शिकार बनाया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने आउट किया. मार्को यॉन्सेन ने केएल राहुल को पवैलियन भेजा. वहीं, तबरेज शम्सी ने सूर्यकुमार यादव को पवैलियन का रास्ता दिखिया.
सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें
बताते चलें कि भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है. भारतीय टीम 7 मैचों में 14 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. अब तक भारतीय टीम ने अपने सारे मुकाबले जीते हैं. वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम 7 मैचों में 12 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. साउथ अफ्रीका ने 6 मुकाबले जीते हैं, जबकि 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें-